IAS Santosh Verma News: कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष निकलेगा... ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी करने वाले आईएएस वर्मा का एक और विवादित बयान, Video वायरल
IAS Santosh Verma News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का ब्राह्मण बेटियों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि उनका एक और विवादित बयान (IAS Santosh Verma Controversy) सामने आ गया.

IAS Santosh Verma News
IAS Santosh Verma News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का ब्राह्मण बेटियों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि उनका एक और विवादित बयान (IAS Santosh Verma Controversy) सामने आ गया. उन्होंने कहा, "कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे. अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा." आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईएएस संतोष का विवादित ब्यान
जानकारी के मुताबिक़, प्रमोटी आईएएस अधिकारी और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा ने एक और विवादित बयान दिया. आईएएस संतोष वर्मा ने कहा, कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे. अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और जब हर घर से निकलेगा, तो आपके पास इतनी ताकत नहीं कि आप हर संतोष वर्मा को जला सको.
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, आईएएस संतोष वर्मा ने ऐसा भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद के बात को दोहराया था. उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर रावण ने आईएएस संतोष वर्मा को लेकर कहा था कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे. इसी को आईएएस संतोष वर्मा ने अजाक्स भवन में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात करने के दौरान दुबारा बोला था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईएएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आईएएस संतोष वर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. ब्राह्मण संगठन ने नाराजगी जताई है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने प्रमोशन में फर्जीवाड़े की जांच की मांग है. वहीँ, सपाक्स संगठन के राष्ट्रीय संयोजक हीरालाल त्रिवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि “अगर हर घर में संतोष वर्मा पैदा होगा तो क्या हर घर की बेटी खतरे में जाएगी?” जिस अधिकारी के खिलाफ पहले ही महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज है, जिसने बेटी का अपमान किया है उसके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. फिर भी वह एक के बाद एक बिगड़े बोल बोलकर समाज में जहर फैला रहा है. इसपर कार्रवाई के लिए सरकार किसका इंतज़ार कार रही है.
