Begin typing your search above and press return to search.

IAS officers transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, CM मोहन यादव ने किए 14 IAS अधिकारियों के तबादले

IAS officers transfer: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। गुरुवार रात को जारी आदेश में राज्य के 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

IAS officers transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, CM मोहन यादव ने किए 14 IAS अधिकारियों के तबादले
X
By Ragib Asim

IAS officers transfer: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। गुरुवार रात को जारी आदेश में राज्य के 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण तबादले:

  • जे.एन. कंसोटिया: लंबे समय से शक्तिशाली विभागों में तैनात सीनियर आईएएस अधिकारी जे.एन. कंसोटिया को प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाकर लूप लाइन में भेजा गया है।
  • डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे: उन्हें जनसंपर्क विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • विनोद कुमार: पूर्व महानिदेशक, प्रशासन अकादमी, उन्हें आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है।
  • रश्मि अरुण शमी: स्कूल शिक्षा की प्रमुख सचिव रही रश्मि अरुण शमी को खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

तबादले वाले अधिकारियों की सूची:

क्रमांक आईएएस का नाम बैच पहले अब

  • 1 विनोद कुमार 1989 महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मप्र, भोपाल संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल
  • 2 जे.एन. कांसोटिया 1989 अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, वन विभाग महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मप्र, भोपाल
  • 3 अशोक बर्णवाल 1991 अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, वन विभाग
  • 4 रश्मि अरुण शमी 1994 प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
  • 5 एम सेलवेन्द्रन 2002 पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक, मुद्रांक मप्र, भोपाल सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग
  • 6 डॉ. संजय गोयल 2003 सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
  • 7 रघुराज एम. आर. 2004 प्रबंध संचालक, मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
  • 8 डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे 2006 आयुक्त, ग्वालियर संभाग आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल
  • 9 बाबू सिंह जामोद 2006 आयुक्त, शहडोल संभाग आयुक्त, रीवा संभाग (अतिरिक्त प्रभार)
  • 10 स्वतंत्र कुमार सिंह 2007 आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर तथा श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर (अतिरिक्त प्रभार) संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल
  • 11 कृष्ण गोपाल तिवारी 2008 सचिव, मप्र शासन, जल संसाधन विभाग आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग
  • 12 मनोज खत्री 2008 संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र, भोपाल आयुक्त, ग्वालियर संभाग
  • 13 धनराजू एस 2009 संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर
  • 14 हरजिंदर सिंह 2011 अपर सचिव, मप्र शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story