Begin typing your search above and press return to search.

IAS Manjusha Rai: भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर तोड़फोड़: गुंडों पर लगा JCB चलाने का आरोप, जानें पूरा मामला

IAS Manjusha Rai Ke Ghar Me Tod Fod: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर और बाउंड्रीवॉल में तोड़फोड़ की गई है। बुलडोजर लेकर पहुंचे 40 से ज्यादा लोगों ने उनके बाउंड्रीवॉल और वहां लगे सीसीटीवी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाइश देने की कोशिश भी की, लेकिन उनके हटते ही तोड़फोड़ शुरु कर दी गई।

भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर तोड़फोड़: गुंडों पर लगा JCB चलाने का आरोप, जानें पूरा मामला
X
By Chitrsen Sahu

IAS Manjusha Rai Ke Ghar Me Tod Fod: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में IAS मंजूषा राय के घर और बाउंड्रीवॉल में तोड़फोड़ की गई है। बुलडोजर लेकर पहुंचे 40 से ज्यादा लोगों ने उनके बाउंड्रीवॉल और वहां लगे सीसीटीवी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने दोनों पक्षों को समझाइश देने की कोशिश भी की, लेकिन उनके हटते ही तोड़फोड़ शुरु कर दी गई।

मकान की रजिस्ट्री, समझौता और नामांतरण का मामला

यह पूरा मामला दानिशकुंड कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला 1800 स्क्वायर फीट की जमीन की रजिस्ट्री, समझौता और नामांतरण से जुड़ा हुआ है। IAS मंजूषा राय ने नामांतरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, जो कि रेवेन्यू कोर्ट में विचाराधीन है। IAS मंजूषा राय ने बताया कि साल 2010 में मकान का समझौता 41 लाख रुपए में किया गया था। 2011 से वह अपने परिवार के साथ वहां रह रही थी। लेकिन दस्तावेजों में कमी के कारण नामांतरण और रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे थे।

बिना बताए हुआ नामांतरण और रजिस्ट्री

IAS मंजूषा राय ने आगे बताया कि उन्हें बिना बताए मकान 17 मार्च को 2025 को किसी और के नाम पर नामांतरण करा दिया गया और 10 जून को रजिस्ट्री भी करा दी गई। इसके बाद शुक्रवार को 40 गुंडे पहुंचे और घर में तोड़फोड़ की। मामले में शिकायत के बाद भी इस ओर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मामला राजस्व न्यायालय में विचाराधीन

IAS मंजूषा राय ने इस मामले की शिकायत SDM और तहसीलदार से करते हुए कहा कि हमारे सभी रिकॉर्ड में इसी मकान का नाम दर्ज है, इसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह मामला वर्तमान में राजस्व न्यायालय में विचाराधीन है, जहां नामांतरण और रजिस्ट्री पर आपत्तियां लगाई गई है। इसी के साथ ही IAS मंजूषा राय ने SDM और तहसीलदार के पास आपत्ती भी दर्ज कराई है।

Next Story