IAS Gajendra Singh Nagesh News: IAS अफसर ने युवक को मारा थप्पड़, पुजारी को दी धमकी, कहा- तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा... देखें Video
IAS Gajendra Singh Nagesh News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा पिछले कुछ महीने अपने विवादित बयान के कारण काफी सुर्खियों में रहे. वहीँ, अब नरसिंहपुर जिले से एक आईएएस विवादों में आ गए. आईएएस अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश (IAS Gajendra Singh Nagesh Viral Video) ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया.

IAS Gajendra Singh Nagesh News
IAS Gajendra Singh Nagesh News: नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा पिछले कुछ महीने अपने विवादित बयान के कारण काफी सुर्खियों में रहे. वहीँ, अब नरसिंहपुर जिले से एक आईएएस विवादों में आ गए. आईएएस अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश (IAS Gajendra Singh Nagesh Viral Video) ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इतना ही नहीं पुजारी को धमकी भी दी कि रेत में गढ़वा देंगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आईएएस गजेंद्र सिंह ने युवक को मारा थप्पड़
मामला जिले के बरमान नर्मदा घाट का है. जिला पंचायत सीईओ आईएएस गजेंद्र सिंह नागेश ने युवक के नर्मदा नदी के तट पर पेशाब करने से नाराज होकर उसे थप्पड़ मार दिया. एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए. साथ ही मौजूद पुलिसकर्मी ने भी थप्पड़ मारा. जब पंडित ने बचाव किया तो उसने भी बदतमीजी और अभद्रता की.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, बरमान रेत घाट के पास जनरल स्टोर चलाने वाला युवक नर्मदा नदी के तट पर पेशाब करने गया था. तभी जिला पंचायत सीईओ आईएएस गजेंद्र सिंह नागेश वहां पहुंच गए. और आपत्ति जताते हुए उसे दो थप्पड़ मार दिए. इतना ही न ही उसके बाद पुलिसकर्मी ने भी थप्पड़ मार दिया. उन्होंने धमकी दी कि, "दोबारा घाट पर न दिखना दुकान तुड़वा दूंगा. "
पंडित को रेत में गड़वा देने की दी धमकी
जब बरमान घाट के पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने बीच बचाव करने की कोशिश की और सुलभ शौचालय नहीं होने की बात कही तो अधिकारी भड़क गए. अधिकारी ने धमकी देते हुए कहा, "तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा.” पुजारी का आरोप है कि सीईओ ने उनसे, अभद्रता की.
कलेक्टर और एसपी से शिकायत की गयी
इस मामले में कलेक्टर और एसपी से लिखित शिकायत की गयी है. साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. इसे लेकर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र नागेश का कहना है, "मेरा आशय थप्पड़ मारना नहीं था. मैं सिर्फ हिदायत देना चाहता था. सामने तीस मीटर दूर हमारी बहनें और माताएं बैठी हैं ऐसे में ऐसा करना गलत हरकत है.
