IAS Bhavya Mittal: जानिए कौन हैं IAS भव्या मित्तल? क्लर्क को रिश्वत के मामले बनाया चपरासी, सख्त एक्शन के बाद फिर छाई सुर्खियों में...
IAS Bhavya Mittal: बुरहानपुर कलेक्टर और 2014 बैच की आईएएस अधिकारी भव्या मित्तल एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. भव्या मित्तल ने एक क्लर्क को रिश्वत के मामले चपरासी बना दिया है.

IAS Bhavya Mittal: बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. भव्या मित्तल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. जो पहली बार कलेक्टर बनी हैं. जिले में भव्या मित्तल ने एक क्लर्क को रिश्वत के मामले चपरासी बना दिया है. यह पहली बार नहीं हैं इससे पहले भी भव्या मित्तल की काफी चर्चा होती रही हैं.
बता दें आईएएस अफसर भव्या मित्तल बुरहानपुर की कलेक्टर हैं. जो अपनी अनोखी कार्रवाई के चलते खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं. हालही में जिले में एक रिश्वत लेने का मामला उजागर हुआ. ऐसा कहा गया की एक क्लर्क ने रिश्वत लिया था. इस मामले में क्लर्क को दोषी पाया गया जिसके बाद इस मामले में आईएएस अफसर भव्या मित्तल का एक्शन लोगों को जबरदस्त प्रेरित कर रहा हैं.
बुरहानपुर के कलेक्टर भव्य मित्तल ने दोषी क्लर्क को चपरासी बना दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने क्लर्क को चपरासी के पद पर तैनाती भी दे दी. मामले में ऐसा एक्शन लेने के बाद से ही आईएएस अफसर भव्या मित्तल एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. काह्लिये जानते हैं की कोन हैं भव्या मित्तल...
बता दें भव्या मित्तल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही वह इंदौर नगर निगम की अपर आयुक्त और मध्य प्रदेश के नीमच और धार जिले में भी भव्या मित्तल की तैनाती रही है. जिसके बाद दो साल पहले पहली बार बुरहानपुर कलेक्टर बनकर आई. और अभी आईएएस अधिकारी भव्या मित्तल बुरहानपुर जिले की कलेक्टर हैं.
भव्या मित्तल दिल्ली की रहने वाली हैं. जहां के आईआईटी दिल्ली से उन्होंने बीटेक किया. भव्या मित्तल ने सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक भी किया है. इसके बाद उन्होंने 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. जिसके बाद भव्या मित्तल को एमपी कै़डर मिला. और अब तक उनकी यही तैनाती है.
भव्या मित्तल अपने कामों को लेकर हमेशा से सुर्ख़ियों में रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन में काफी अच्छा कार्य भी किया था. जिसकी वजह से उन्हें 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवॉर्ड से भी नवाजा था.