IAS Ansuman Raj News: IAS अधिकारी को घूस... मिठाई के डिब्बे में रिश्वत लेकर पहुंचा पूर्व पंचायत सदस्य, अफसर ने बुलवा ली पुलिस
IAS Ansuman Raj News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रिश्वत का मामला सामने आया है. जहां एक पूर्व पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत सीईओ आईएएस अंशुमन राज को रिश्वत देने की कोशिश की.
IAS Ansuman Raj News: सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रिश्वत का मामला सामने आया है. जहां एक पूर्व पंचायत सदस्य ने जिला पंचायत सीईओ आईएएस अंशुमन राज को रिश्वत देने की कोशिश की. पूर्व पंचायत सदस्य मिठाई डिब्बे के साथ लिफाफा लेकर सीधे आईएएस के चेम्बर में पहुंच गया. जिसे देख आईएएस को गुस्सा आया और उन्हें थाने भिजवा दिया.
जानकारी के मुताबिक़, सीधी जिले के अपर कलेक्टर आईएएस अधिकारी अंशुमन राज जो जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद तैनात है. कुछ समय पहले उन्हें बतौर जिला पंचायत सीईओ पदस्थ किया गया है. साथ ही अपर कलेक्टर सीधी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे है. आईएएस अंशुमन राज ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उसके साथी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया है. इस सम्बन्ध में उन्होंने पुलिस से शिकायत की है.
क्या है मामला
दरअसल, जिला पंचायत सीईओ आईएएस अंशुमान राज सोमवार शाम अपर कलेक्टर कार्यालय में बैठकर विभागीय कार्य कर रहे थे. तभी पूर्व पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा और उसका एक साथी रघुनाथपुर निवासी विनोद त्रिपाठी आवेदन के साथ कार्यालय पहुंचे. आईएएस को देने के मिठाई का डिब्बा और नोटों से भरा लिफाफा भी साथ ले गए. उन्होंने आईएएस को मिठाई का डिब्बा दिया जिसे देख वो सब बात समझ गए.
जब उन्होंने मिठाई का डिब्बा खोलकर देखा तो नीचे की तरफ एक लिफाफे रखा हुआ था. लिफाफा देखकर सीईओ अंशुमन राज ने पूछा कि इसमें क्या है? इसके बाद उन्होंने गार्ड को बुलाया और उन्हें बाहर बैठाया. वही तुरंत सीधी पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी को कॉल कर शिकायत की. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस कलेक्ट्रेट पहुंची और पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उसके साथी को भी हिरासत में ले लिया है. पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस इरादे से पूर्व जिला पंचायत सदस्य नोटों से भरा लिफाफा लेकर पहुंचे थे. दूसरी तरफ रिश्वतखोरी की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. क्युकी इससे पहले भी मध्यप्रदेश से कई रिश्वतखोरी का मामला सामने आ चूका है.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने क्या कहा
इस मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा ने सफाई दी है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि पहली बार जिला पंचायत सीईओ से मिल रहे थे इसलिए साथ मिठाई का डिब्बा लेकर गए थे और जो पैसे थे वो रिश्वत के लिए नहीं निजी कार्य के लिए रखे हुए थे. जिला पंचायत सीईओ को गलतफहमी हुई है.
कौन है आईएएस अंशुमन राज
आईएएस अंशुमन राज तेज तरार अफसर में गिने जाते हैं. अंशुमन राज 2019 बैच के आईएएस अधिकारी है. अंशुमन राज का जन्म बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले है. उनका जन्म बिहार के बक्सर में हुआ था. उनकी 10वीं तक की पढ़ाई गांव के ही जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई. स्कूल के दिनों में वह लैंप की रोशनी में बैठकर पढ़ा करते थे. अंशुमन राज की 10वीं के बाद जेएनवी रांची से पढ़ाई की है. अंशुमन राज ने इंटरमीडिएट के बाद कोलकाता से मरीन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. अंशुमन राज बचपन से ही आईएएस बनना चाहते थे. ग्रेजुएशन के बाद से ही यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी तो क्रैक कर ली लेकिन आईआरएस मिला. उन्होंने दोबारा मेहनत की और चौथे प्रयास में 2019 में यूपीएससी परीक्षा दोबारा पास कर ली. जिसमे उन्होंने 107वीं रैंक हासिल की.