Begin typing your search above and press return to search.

Hemant Khandelwal Biography: जानें कौन हैं हेमंत खंडेलवाल? जो बने MP के नए प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और विधायक रहे अब मिली BJP की कमान

Hemant Khandelwal Biography:भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत विजय खंडेलवाल(Hemant Vijay Khandelwal) को मध्यप्रदेश भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष(MP BJP New President ) नियुक्त किया है.

Hemant Khandelwal Biography: जानें कौन हैं हेमंत खंडेलवाल? जो बने MP के नए प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और विधायक रहे अब मिली BJP की कमान
X
By Neha Yadav

Hemant Khandelwal Biography: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्यप्रदेश समेत कुल 9 राज्यों में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष(New State President) के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमे मध्यप्रदेश का नाम भी शामिल है. आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत विजय खंडेलवाल(Hemant Vijay Khandelwal) को मध्यप्रदेश भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष(MP BJP New President ) नियुक्त किया है.

हेमंत विजय खंडेलवाल बने एमपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

2 जुलाई, बुधवार को हेमंत विजय खंडेलवाल ने भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला. उन्होंने भोपाल पार्टी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वी.डी. शर्मा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाईयां और शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एक्स पर बधाई देते हुए कहा, "करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के ही फलस्वरूप भाजपा परिवार आज विश्व का सबसे विशाल संगठन बना है. ऐसे ही कार्यकर्ताओं में से एक भाजपा के वरिष्ठ नेता, कुशल संगठनकर्ता एवं बैतूल विधानसभा से विधायक हेमंत खंडेलवाल जी को मध्यप्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष एवं 44 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में तथा आपके दूरदर्शी नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त, संगठित तथा जनविश्वास से परिपूर्ण होगा. आपकी नई भूमिका प्रदेश की प्रगति और पार्टी की उन्नति का नया अध्याय रचे, यही कामना है.

कौन है हेमंत विजय खंडेलवाल

हेमंत विजय खंडेलवाल राजनीतिक का जाना माना चेहरा है. वे साफ़ सुथरी छवि वाले नेता है उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वे वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार खंडेलवाल के पुत्र हैं. उनके पिता मध्यप्रदेश के खंडवा से कई बार सांसद रहे. हेमंत खंडेलवाल भी खंडवा लोकसभा सीट से सांसद रहे. भाजपा पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रदेश चुनाव समिति का संयोजक भी रहे. हेमंत विजय खंडेलवाल पार्टी का सबसे विश्वसनीय चेहरा है तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...

हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था. हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय कुमार खंडेलवाल बैतूल लोकसभा क्षेत्र से 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा के सांसद थे. हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल के जेएच गवर्नमेंट कॉलेज से उन्होंने बी.कॉम और फिर और एलएलबी की पढ़ाई की है. वे कानून और व्यवसाय से जुड़े रहे हैं. साल 2008 में पिता का निधन हो गया. पिता के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट से उपचुनाव में मौका मिला. जिसमे उन्हें जीत मिली. बैतूल से सांसद बने और 2013 में विधायक चुने गए. इस बार उन्हें बैतूल विधानसभा से टिकट नहीं दिया गया. वहीँ साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रदेश चुनाव समिति का संयोजक बनाया गया था. जिसमे भाजपा को 29 सीटों पर जीत मिली. साथ ही 2014 से 2018 तक हेमंत खंडेलवाल पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी रहे. साल 2010 से 2013 तक भाजपा के बैतूल जिलाध्यक्ष रहे. उन्हें भाजपा का भरोसेमंद नेता माना जाता है. वहीं अब उन्हें मध्यप्रदेश भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष(MP BJP New President ) नियुक्त किया गया है.






Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story