Harda News: हरदा रेलवे ट्रैक के पास मिला 75 बोरी बम, टला बड़ा हादसा, मचा हड़कंप
Harda News: शुक्रवार को हरदा रेलवे ट्रैक के किनारे 75 बोरी सुतली बम पड़े मिले है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
Harda News: मध्यप्रदेश के हरदा अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद से सरकार सतर्क है. सभी पटाखा फैक्ट्रियां की तलाशी ली जारी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. विस्फोट के बाद से जिले में सभी 12 लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्रियां सील कर दी गयी हैं. इसी बीच शुक्रवार को हरदा रेलवे ट्रैक के किनारे 75 बोरी सुतली बम पड़े मिले है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक़, बैरागढ़ की फैट्री से करीब 600 मीटर दूरी पर मगरधा रोड स्थित दिल्ली - मुंबई रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार को रेलवे कर्मचारी राहुल नागले वहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर झाडिय़ों में पड़ी बोरियों पर पड़ी. उन बोरियों में बारूद और सुतली बम थे. इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गयी. बताया जा रहा है सुतली बम की करीब 75 बोरियां बिखरी पड़ी मिली है.
पुलिस का कहना है जांच से बचने के लिए शायद यह बम यहाँ फेंका गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा.बता दें जिस जगह यह सुतली बम और बारूद मिली है वहां से रोजाना यात्री ट्रेन गुजरती है. ऐसे में वहाँ बड़ा हादसा हो सकता था.
इधर हरदा अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे में अब आठ साल के एक मासूम की मौत हो गयी. मरने वालो की संख्या 13 हो गयी है.