Gwalior News: बेटे की चाहत में सभी हदें पार... महिला ने दो महीने के मासूम किया अपहरण, फिर...
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक दंपति ने बेटे की चाहत में चलती ट्रेन से दो माह के बच्चे का अपहरण कर लिया. फिर पकडे जाने के डर से खुद थाने में बच्चा छोड़ आये.
Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक दंपति ने बेटे की चाहत में चलती ट्रेन से दो माह के बच्चे का अपहरण कर लिया. फिर पकडे जाने के डर से खुद थाने में बच्चा छोड़ आये.
चलती ट्रेन से चोरी हुआ मासूम
दरअसल, 5 अप्रैल को मालवा एक्सप्रेस से 2 महीने के दुधमुहे बच्चे नमन का अपहरण हो गया था. छतरपुर निवासी उमेश अहिरवार अपनी पत्नी और दो माह के बेटे नमन के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. सभी स्लीपर कोच में सो रहे थे. ग्वालियर से डबरा के बीच जब आधी रात को नींद खुली तो देखा बच्चा गायब था. बच्चे के नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत ग्वालियर के GRP थाने में दर्ज कराइ.
आरोपी ने खुद बच्चा लौटाया
शिकायत के बाद ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने टीम का गठन किया और बच्चे की तलाश जुट गयी. इसी बीच महू के रहने वाले अमर सिंह चौहान अपनी पत्नी इंदू चौहान के साथ इंदौर जीआरपी थाने पहुंच गए. उन्होंने जीआरपी पुलिस को बच्चा लौटा दिया और ट्रेन से लावारिस हालत में बच्चा मिलने की बात कही. पुलिस को उनपर शक हुआ.
बेटे की चाहत में चुराया बच्चा
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि उनका कोई बेटा नहीं है. बेटे की चाहत के लिए ऐसा किया. बच्चा अकेला देखकर चोरी कर लिया. लेकिन बाद में पकडे जाने के डर से वापस लौटा दिया. बात दें इस मामले में आरोपी महिला , उसके पति और उसकी बहन को गिरफ्तार किया कर लिया है.