Begin typing your search above and press return to search.

Gwalior Mela Car Discount 2026 : यहाँ आधे दाम पर मिल रहा रोड टैक्स, मारुति से लेकर मर्सिडीज खरीदने उमड़ रही भारी भीड़; जानें कैसे उठाएं 50% छूट का फायदा

Gwalior Mela Car Discount 2026 : अगर आप नई कार या मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए ही है, मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है

Gwalior Mela Car Discount 2026 : यहाँ आधे दाम पर मिल रहा रोड टैक्स, मारुति से लेकर मर्सिडीज खरीदने उमड़ रही भारी भीड़; जानें कैसे उठाएं 50% छूट का फायदा
X

Gwalior Mela Car Discount 2026 : यहाँ आधे दाम पर मिल रहा रोड टैक्स, मारुति से लेकर मर्सिडीज खरीदने उमड़ रही भारी भीड़; जानें कैसे उठाएं 50% छूट का फायदा

By UMA

ग्वालियर : Gwalior Vyapar Mela 2026 Automobile Offers : अगर आप नई कार या मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए ही है, मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक ग्वालियर व्यापार मेला आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है, देश का यह इकलौता ऐसा मेला है जहा सिर्फ झूला और चाट पकौड़े नही, बल्कि कार और लग्जरी गाड़ियां भी बिकती है, इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यहा मिलने वाली 50 प्रतिशत रोड टैक्स की छूट है, जिसका इंतजार देशभर के ऑटोमोबाइल प्रेमी साल भर करते है, सीएम मोहन यादव की घोषणा के बाद, आज 19 जनवरी से मेले मे टैक्स छूट का लाभ मिलना शुरू हो गया है

Gwalior Vyapar Mela 2026 Automobile Offers : संस्कृति और व्यापार का अनोखा संगम

वैसे तो भारत में मेलो का इतिहास बहुत पुराना है, लेकिन ग्वालियर का यह व्यापार मेला अपनी व्यापारिक चमक दमक के लिए पुरे दुनिया में मशहूर है हर साल दिसंबर और जनवरी के महीने में लगने वाले इस मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का अच्छा दबदबा रहता है, यहा मारुति, टाटा, हुंडई जैसी बजट कारो से लेकर ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे आलीशान ब्रांड के शोरूम भी यहा सजते है मेले में गाड़ियां खरीदने पर आरटीओ फीस आधी हो जाती है, जिससे ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाता है

किसे और कैसे मिलेगी टैक्स में छूट

इस बड़ी छूट का फायदा उठाने के लिए कुछ नियम भी बांये गए है, रोड टैक्स में 50% की छुट खास तौर से मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए है, अगर आप राजस्थान, उत्तर प्रदेश या दिल्ली जैसे दूसरे राज्यों से आकर यहा गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आपको ग्वालियर का निवास प्रमाण पत्र देना होगा, इसके लिए खरीदार को दो साल पुराना स्थानीय पता दिखाना पड़ता है या फिर वो ग्वालियर में रहने वाले किसी सगे रिश्तेदार के नाम पर गाड़ी खरीद सकते है, खास बात ये है की रजिस्ट्रेशन नंबर MP-07 ग्वालियर का ही जारी होता है

ग्राहकों को मिल रहा डबल फायदा

इस साल मेले में खरीदारी का एक नया रिकॉर्ड बनता दिखाई दे रहा है, मेला शुरू होने के मात्र 25 दिनों के अन्दर ही 8 हजार से ज्यादा वाहनो की बुकिंग हो चुकी है ऑटोमोबाइल जानकारो का कहना है की आज 19 जनवरी से डिलीवरी शुरू होते ही यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा, उदाहरण के तौर पर देखे तो, साल 2025 मे जो वैगन आर मेले में छूट के बाद 6.57 लाख रुपये में मिल रही थी, वही कार इस साल 2026 में करीब 6.40 लाख रुपये में मिल रही है यानी ग्राहकों को पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 17 हजार रुपये का सीधा फायदा हो रहा है

उज्जैन में भी टैक्स छूट

ग्वालियर के साथ साथ अब उज्जैन में भी इसी तरह का ऑफर शुरू हो गया है, उज्जैन के विक्रमोत्सव मेले में भी 16 जनवरी से गाड़ियों की खरीद पर 50 प्रतिशत रोड टैक्स की छूट दी जा रही है, मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले से ऑटोमोबाइल सेक्टर को बड़ी राहत मिली है, ग्वालियर मेले में इस बार, महिंद्रा, जीप और सिट्रॉन जैसी कंपनियों ने भी अपने लेटेस्ट मॉडल उतारे है, अगर आप भी नई गाड़ी घर लाना चाहते हैं, तो ग्वालियर का यह मेला आपके लिए सबसे सही जगह है

Next Story