Begin typing your search above and press return to search.

Gwalior Crime News: बेटी ने शादी से किया इंकार, तो पिता और भाई ने पुलिस-पंचायत की मौजूदगी में मारी गोलियां, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना...

Gwalior Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी 20 साल की बेटी को भरी पंचायत और पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी.

Gwalior Crime News: बेटी ने शादी से किया इंकार, तो पिता और भाई ने पुलिस-पंचायत की मौजूदगी में मारी गोलियां, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना...
X
By Neha Yadav

Gwalior Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी 20 साल की बेटी को भरी पंचायत और पुलिस के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. पिता ने बेटी को इसलिये गोली मार दी क्योकि वो किसी और से प्यार करती थी और उससे ही शादी करना चाहती थी.

जानकारी मुताबिक़, यह पूरा मामला ग्वालियर (Gwalior) के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श नगर कॉलोनी का है. मृतका का नाम तनु गुर्जर है. तनु की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी. लेकिन वह इस शादी के खिलाफ थी. तनु गुर्जर किसी और से प्यार करती थी जिससे वो शादी करना चाहती थी. जो घर वालों का मजूर नहीं था. तनु ने इस शादी का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था.

इसी को लेकर तनु ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उसने कहा था कि उसके बाद पिता जबरन शादी करना चाहते हैं, मैं किसी और से प्यार करती हूं. तनु ने वीडियो में बताया था उसके परिवार वाले शादी करने का दबाव बना रहे हैं. वीडियो में तनु ने कहा, ‘मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं. मेरा परिवार पहले तो राजी हो गया, लेकिन बाद में मना कर दिया. वे मुझे रोज़ मारते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं. अगर मुझे कुछ हुआ, तो मेरा परिवार जिम्मेदार होगा.’ भीकम मावई (विक्की से) आगरा का रहने वाला है. अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद पुलिस सीधे उसके घर पहुँच गए. महिला एसआई और दो जवानों की टीम तनु के घर पहुंची. इस मामले में घर पर पंचायत चल रही थी. जहाँ पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल मौजूद थे. पंचायत के दौरान तनु ने घर पर रहने से इनकार कर दिया. उसने कहा, सुरक्षा के लिए वन-स्टॉप सेंटर भिजवा दिया जाए.

इसके लिए तनु के परिवार वाले तैयार नहीं थे, उन्होंने कहा वो तनु से अकेले बात करना चाहते हैं. फिर पिता ने बंदूक से अपनी बेटी की छाती में गोली मार दी. भतीजे ने माथे, गर्दन और उसकी आंख और नाक के बीच के हिस्से में गोलियां चलाईं. गोलियों की आवाज सुनकर सभी सन्न रह गए. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस और अन्य लोगों पर भी गोली तान दी. पुलिस ने जैसे तैसे हथियार छीनकर पिता महेश को गिरफ्तार किया. वहीँ राहुल पिस्तौल लेकर भाग गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने तनु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टंम के लिए भेज दिया है. मौके पर पुलिस और FSL की टीम को बुलाया गया. घटनास्थल से देसी कट्टा और पिस्टल के चार खाली कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story