SP Hina Khan Viral Video: ग्वालियर में सिटी एसपी हिना खान ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा, वीडियो हुआ वायरल, जानिए पूरी कहानी
CSP Hina Khan Raised Slogans Of Jai Shri Ram: ग्वालियर के फूलबाग़ इलाके में सोमवार शाम शुरू हुआ एक प्रशासनिक विवाद अचानक धार्मिक टकराव में बदल गया।

CSP Hina Khan Raised Slogans Of Jai Shri Ram: ग्वालियर के फूलबाग़ इलाके में सोमवार शाम शुरू हुआ एक प्रशासनिक विवाद अचानक धार्मिक टकराव में बदल गया। मामला उस वक्त और गरमाया जब सिटी एसपी हिना ख़ान और अधिवक्ता अनिल मिश्रा आमने-सामने आ गए। अनिल मिश्रा और उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि हिना ख़ान सनातन विरोधी हैं। जवाब में हिना ख़ान ने भी जय श्री राम का नारा लगा दिया और देखते ही देखते तनाव थोड़ा थम गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर शुरू हुआ था विवाद
दरअसल यह विवाद ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 10 फ़ुट ऊँची प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव से जुड़ा है। 19 फरवरी 2025 को कुछ वकीलों ने चीफ़ जस्टिस सुरेश कुमार कैट से अनुमति मांगी थी, जो मौखिक तौर पर मिल भी गई। इसके बाद समिति बनी, प्लेटफॉर्म तैयार हुआ, मूर्ति का ऑर्डर दिया गया। लेकिन बार एसोसिएशन ने आपत्ति जताई कि उन्हें सूचना नहीं दी गई थी और बिल्डिंग कमेटी की मंजूरी भी नहीं ली गई थी। वहीं से विवाद ने आकार लिया और कोर्ट परिसर से शहर तक तनाव फैल गया।
अनिल मिश्रा के बयान से बिगड़ी हवा
प्रतिमा का विरोध करने वालों में अधिवक्ता अनिल मिश्रा भी शामिल थे। उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने आंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी की। इसके बाद उनके ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223, 353(2) और 196(1) के तहत मामला दर्ज हुआ। आंबेडकर समर्थक वकील विश्वजीत रतोनिया ने कहा, “पहले ज्ञापन में हर वर्ग के लोग शामिल थे, किसी को आपत्ति नहीं थी। समाज को बांटने का काम अनिल मिश्रा ने किया।
मैंने सिर्फ़ अपनी ड्यूटी निभाई: हिना ख़ान
मीडिया से बातचीत में सिटी एसपी हिना ख़ान ने कहा, मैं इस पूरे मामले को पॉज़िटिवली देखती हूं। मैं बस अपनी ड्यूटी कर रही थी। मेरा मकसद था कि हालात बिगड़ें नहीं और शहर में शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के तौर पर उनका ध्यान सिर्फ़ लॉ एंड ऑर्डर पर था, ताकि किसी भी समुदाय के बीच दरार न पैदा हो।
तनाव के बीच अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने मंगलवार को स्थानीय मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की। लेकिन पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। मिश्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मंदिर में ताला लगवा दिया और उन्हें दर्शन से वंचित किया। उन्होंने कहा अगर हमारे मंदिरों पर ताले लगाए जाएंगे, तो विरोध तो होगा ही। वहीं प्रशासन का कहना है कि आदेश सिर्फ़ शांति बनाए रखने के लिए था।
Bravo, DSP Hina Khan! 🫡 pic.twitter.com/OdsDSZU3IS
— Satish Acharya (@satishacharya) October 15, 2025
शहर में हाई अलर्ट, स्कूलों तक में असर
विवाद गहराने के बाद पूरे ग्वालियर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करीब 4,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और 700 अतिरिक्त जवान संवेदनशील इलाकों में लगाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने 500 से ज़्यादा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट हटाई हैं। तनाव को देखते हुए कुछ स्कूल अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए हैं।
कौन हैं सिटी एसपी हिना ख़ान?
:हिना ख़ान मूल रूप से गुना ज़िले की आरोन तहसील की रहने वाली हैं। उनके पिता सरकारी शिक्षक रहे हैं और अब सेवानिवृत्त हैं, मां गृहिणी हैं। हिना ने फिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री ली है और कुछ समय तक जीएसटी विभाग में असिस्टेंट कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में काम किया। 2016 में एमपीपीएससी के ज़रिए उनका चयन हुआ और 2018 से वे पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। उनकी दो बहनें और एक भाई वकील हैं।
