Begin typing your search above and press return to search.

Guna News: CEO ने किसान को बाथरूम में किया बंद, फिर बेल्ट से की पिटाई, CM ने किया सस्पेंड

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में किसान को बंधक बनाकर बेल्ट से मारने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सीईओ गगन वाजपेयी को सस्पेंड कर दिया है.

Guna News: CEO ने किसान को बाथरूम में किया बंद, फिर बेल्ट से की पिटाई, CM ने किया सस्पेंड
X
By Neha Yadav

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में किसान को बंधक बनाकर बेल्ट से मारने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सीईओ गगन वाजपेयी को सस्पेंड कर दिया है.

मुख्यमंत्री ने किया सस्पेंड


जानकारी के मुताबिक़, बीते बुधवार को जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें गगन बाजपेयी एक किसान कॉलर पकड़ कर घसीट रहे थे. इतना ही नहीं गर्दन पकड़कर उसे ले गए. किसान को बाथरूम में बंधक बनाकर रखा गया. उसे बेल्ट से बड़ी बेहरमी से पीटा गया. जिसके चलते उसे गंभीर चोट आयी. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया और उसके बाद मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा अधिनियम 1966 के नियम 9 के तहत सीईओ गगन बाजपेयी को निलंबित कर दिया गया. बता दें गगन बाजपेयी को अशोकनगर जिला पंचायत में अटैच किया गया है.

क्या है मामला

ग्राम मोहनपुर निवासी पीड़ित किसान का नाम कपिलधारा योजना के अंतर्गत 3.50 लाख रुपये की लागत से कुएं के निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया था. लेकिन कुएं का निर्माण नहीं हुआ. जिसके बारे में उसे पता चला कि कुएं की राशि फर्जीवाड़ा करते हुए सरपंच-सचिव ने मिलकर निकाल लिए हैं. जिसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन में की थी. शिकायत का लेकर किसान बुधवार को चांचौड़ा के जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा. जहाँ चाचौड़ा सीईओ गगन वाजपेयी शिकायत वापस लेने को कहने लगे. किसान ने मना किया तो सीईओ भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story