Begin typing your search above and press return to search.

Govt Employee News: सरकारी कर्मचारियों- पेंशनरों के लिए गुड न्यूज, अवकाश और पेंशन के लिए सरकार ला रही नए नियम, अगले माह से होगी लागु

Govt Employee News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है. मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए नए नियम लागू करेगी. ये नियम पेंशन और छुट्टियों से जुड़े हैं.

Govt Employee News: सरकारी कर्मचारियों- पेंशनरों के लिए गुड न्यूज, अवकाश और पेंशन के लिए सरकार ला रही नए नियम, अगले माह से होगी लागु
X
By Neha Yadav

Govt Employee News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है. मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए नए नियम लागू करेगी. ये नियम पेंशन और छुट्टियों से जुड़े हैं. इसे मार्च 2025 से पहले लागू किया जा सकता है

जानकारी के मुताबिक़, पेंशनर्स एसोसिएशन लंबे समय से पेंशन नियमों में बदलाव की मांग कर रही थी. इसी को लेकर शुक्रवार को विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक अहम बैठक बुलाई गयी. बैठक में वित्त विभाग के सदस्यों के अलावा, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, पेंशन संचालनालय के संचालक और रेरा के वित्तीय सलाहकार मिलिंद वाईकर भी शामिल थे.

बैठक में कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अवकाश और नए पेंशन नियम को लेकर चर्चा की गयी. वित्त विभाग की समिति ने में नए पेंशन नियम लागू करने के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है. वहीँ सरकार कर्मचारियों के अवकाश नियमों में भी बदलाव करने जा रही है. इससे कर्मचारियों को छुट्टियों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. करीब 50 साल बाद सरकार बदलाव करने जा रही है.

नए पेंशन नियम के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों के परिवार पेंशन, ऑनलाइन प्रक्रिया में बदलाव होगा होगा. वहीँ 25 साल से ज्यादा उम्र की अविवाहित, विधवा या परित्यक्ता बेटियों को परिवार पेंशन देने का प्रावधान किया जा रहा है. इसके अलावा अब पेंशन के लिए सेवा पुस्तिका नहीं भेजनी होगी. क्युकी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. नए नियम से विभाग में कार्यरत 10 लाख कर्मचारी और 4.50 लाख पेंशनरों को मिलेगा.

मध्य प्रदेश सरकार इन नियमों को 31 मार्च के पहले लागू कर सकती है. नए पेंशन नियम लागू करने के लिए वित्त विभाग की समिति तैयार किए गए प्रारूप पर एक बार फिर उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा करेगी. उसके बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन के समक्ष पेश किया जाएगा. मुख्य सचिव अनुराग जैन के अनुमति के बाद पेंशन और अवकाश के नए नियम लागू हो जायेंगे.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story