Govt Employee News: सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बुरी खबर, शनिवार की छुट्टी कैंसिल, ऑफिस जाने का आदेश
Govt Employee News: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की शनिवार की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. जिससे कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. यह फैसला केवल सहकारिता विभाग के लिया है.

Govt Employee News: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की शनिवार की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. जिससे कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. यह फैसला केवल सहकारिता विभाग के लिया है.
जानकारी के मुताबिक़, सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की शनिवार की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उन्हें काम पर बुलाने का आदेश जारी किया गया है. यह फैसला विभाग में कर्मचारियों की कमी है. पद के अपेक्ष विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या कम है. जिसके चलते कर्मचारियों को शनिवार को काम पर बुलाने का आदेश जारी किया गया है.
आदेश जारी
भोपाल संभाग के संयुक्त आयुक्त द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया है, जारी आदेश के अनुसार, कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता भोपाल संभाग भोपाल में कर्मचारियों को स्वीकृत पदों की संख्या 16 जिनके विरुद्ध 04 कर्मचारी पदस्थ है. कार्यालय उपायुक्त सहकारिता जिला भोपाल में स्वीकृत पदों की संख्या 38 जिनके विरुद्ध 10 कर्मचारी पदस्थ है. कार्यालय सहायक आयुक्त (अंकेक्षण) सहकारिता जिला भोपाल में स्वीकृत पदों की संख्या 52 जिनके विरुद्ध 22 कर्मचारी पदस्थ है. इस प्रकार भोपाल जिले में कुल 100 में से 42 कर्मचारी ही पदस्थ है। उक्त कर्मचारियों में से 07 कर्मचारी बरिष्ठ कार्यालयों में संलग्न है. वर्तमान में जिले में पंजीकृत सहकारी संस्थाओं की संख्या 2095 है.
शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनायें जिले में संचालित होती है तथा जिले की पंजीकृत सहकारी संस्थाओं के अंकेक्षण / निर्वाचन/शिकायतों एवं कलेक्टर महोदय द्वारा समय-समय पर दिये गये कार्य संपादित किये जाते है इस कारण शासकीय कार्य दिवसों में कर्मयारियों को फिल्ड पर जाना होता है कर्मचारी के फिल्ड पर जाने से शासकीय कार्यालयीन कार्य प्रभावित होता है. अतः निर्देशानुसार कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता/उप आयुक्त सहकारिता एवं सहायक आयुक्त सहकारिता भोपाल के समस्त कर्मचारियों को शासकीय कार्यालयीन कार्य संपादित किये जाने हेतु प्रति शनिवार को कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य संपादित किये जाने हेतु आदेशित किया जाना है ताकि सभी कर्मचारी फिल्ड के कार्य के साथ साथ कार्यालयीन कार्य भी सुचारू रूप से संचालित कर सके.