Begin typing your search above and press return to search.

Crime News Hindi: घर में घुसकर 5 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या, MP के धार जिले में दिल दहला देने वाली वारदात

Dhar Crime News: कुक्षी थाना क्षेत्र की दर्दनाक वारदात, आरोपी ने फालिया से किया हमला, मां की आंखों के सामने बच्चे की हत्या

Crime News Hindi: घर में घुसकर 5 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या, MP के धार जिले में दिल दहला देने वाली वारदात
X
By Ragib Asim

Dhar Crime News: धार (मध्य प्रदेश), 26 सितंबर। मध्य प्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम आली में एक अज्ञात युवक घर में घुसा और 5 वर्षीय मासूम विकास की धारदार फालिया से हत्या कर दी। वारदात इतनी निर्मम थी कि गांव वालों में अफरातफरी मच गई और मातम पसर गया।

जानकारी के मुताबिक ग्रामवासी कालूसिंह के घर पर सुबह एक युवक बाइक से पहुंचा। वह बिना कुछ कहे सीधे घर में घुसा और पलंग पर बैठ गया। जब कालूसिंह और उनकी पत्नी ने उसकी पहचान पूछी, तो उसने घर में टंगी फालिया (धारदार हथियार) उठा ली और लहराने लगा।
उस वक्त घर में कालूसिंह, उनकी पत्नी और पांच वर्षीय बेटा विकास मौजूद थे, जबकि दो बेटियां बाहर खेल रही थीं। हथियार लहराते देख कालूसिंह डरकर बाहर निकल गए, लेकिन तभी आरोपी ने मासूम पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

मां की आंखों के सामने बेटे की हत्या

चश्मदीदों के अनुसार आरोपी ने मासूम विकास की गर्दन पर फालिया से वार किया। हमला इतना खतरनाक था कि बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। यह मंजर देख बच्चे की मां चीखती-चिल्लाती रह गई, लेकिन कुछ कर नहीं सकी। घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

महिला की चीख सुनकर गांववाले मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली और तलाश शुरू कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुक्षी अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में गुस्सा और आक्रोश साफ दिख रहा था। हर कोई यह सवाल कर रहा था कि आखिर इतनी बेरहमी से कोई मासूम की जान कैसे ले सकता है।

आरोपी गिरफ्तार

धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मीडिया को बताया कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि हत्या की वजह और आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।

गांव में मातम

वारदात के बाद गांव आली में मातम छा गया। मासूम विकास की मौत से पूरा इलाका सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसी निर्मम घटना पहले कभी नहीं देखी। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सज़ा मिले।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story