Begin typing your search above and press return to search.

Gas leak in Bhopal : मध्य प्रदेश के इस इलाके में गैस रिसाव... मचा हड़कंप, जानें कैसे हैं हालात

Gas leak in Bhopal :

Gas leak in Bhopal : मध्य प्रदेश के इस इलाके में गैस रिसाव... मचा हड़कंप, जानें कैसे हैं हालात
X
By Meenu Tiwari

Gas leak in Bhopal : भोपाल : मध्य प्रदेश के इस इलाके में फिर से गैस के रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. हालाँकि करीब एक घंटे में गैस रिसाव पर काबू पा लिया गया। गैस रिसाव के कारण आसपास आने-जाने वाले लोगों की आंखें जलन करने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इलाके में गैस रिसाव का नाम सुनते ही हड़कंप और अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।


मध्य प्रदेश के भोपाल में बुधवार को बड़ी घटना घट गई. यहां के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री से क्लोरीन गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी अनुसार जेके रोड पर स्थित आदिश फार्मा फैक्टरी में बुधवार को अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव के कारण आसपास जद में आने वाले लोगों की आंखें जलन करने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इलाके में गैस रिसाव का नाम सुनते ही हड़कंप और अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।

फैक्टरी में गैस रिसाव की जानकारी लगते ही पूरा प्रशासन सकते में आ गया। तत्काल पुलिस अधिकारी, राहत दल, नगर निगम की टीमें और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और गैस रिसाव को काबू में करने का प्रयास किया। रिसाव के करीब एक घंटे के अंदर काबू पर लिया गया। प्रशासन गैस रिसाव के कारणों की जांच में जुटे हैं। रिसाव के बाद जेके रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन गए थे।

प्रशासन सूत्रों के अनुसार गैस रिसाव में लोगों को सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें आई हैं। आंखों में जलन को लेकर कई लोगों ने शिकायतें की हैं। हालांकि गैस रिसाव में कोई खास बीमार की जानकारी नहीं आई हें अस्पतालों में भी कोई भर्ती नहीं कराया गया है।

Next Story