Garba Viral Video: गरबा कर रही 19 साल की युवती की मौत, पति के साथ कर रही थी डांस, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी...
Garba Viral Video: गरबा कर रही 19 साल की युवती की मौत, पति के साथ कर रही थी डांस, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी...

Garba Viral Video: दुनियाभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है, इस बीच दिल दहला देने वाला गरबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दुर्गा पंडाल में पति के साथ गरबा डांस कर खुशियां मना रही 19 साल की एक युवती की अचानक मौत हो गई. इस घटना के बाद माता के पंडाल में मौजूद लोगो के बीच अफरा-तफरी मच गई है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिल के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रहने वाली 19 साल की सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी. सोनम की शादी इसी वर्ष मई माह में कृष्णपाल से हुई थी. दोनों पति-पत्नी साथ में माता के सामने कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना, गीत पर डांस कर रहे थे. तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी. पहले तो लोगों को लगा कि यह उनके प्ले का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया. उसके गिरते की परिजनों ने उठाने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह की हलचल नहीं हुई. उसे परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. यहां देखिए वीडियो...
बताया जा रहा है कि सोनम के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. इतनी कम उम्र में युवती की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद सभी स्तब्ध हैं. परिवार का कहना है कि सोनम और कृष्णपाल की शादी इसी साल 1 मई 2025 को गांव पलासी में हुई थी. नवरात्रि में सभी दुर्गा पांडाल में थे और मां की भक्ति करते डांस कर रहे थे. सोनम और कृष्णपाल ने भी डांस किया. दोनों को नई जोड़े के रूप में पंडाल में बैठाया गया था. लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था. दोनों को गरबा करते देख परिवार के सदस्यों के चेहरों की खुशी पल भर में मातम में बदल गई.
