Begin typing your search above and press return to search.

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी ..पति पत्नी ने 5 करोड़ 70 लाख का किया घोटाला, व्यापारियों को लालच देकर बनया शिकार

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी ..पति पत्नी ने 5 करोड़ 70 लाख का किया घोटाला, व्यापारियों को लालच देकर बनया शिकार
X
By Madhu Poptani

Indore News: इन दिनों साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है..ताजा मामला इंदौर से सामने आया हैं.. जहां मुंबई निवासी गुलाम मोइनुद्दीन और उसकी पत्नी ने 5 करोड़ 70 लाख रु ठगी की है.. तो वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.. दंपति ने व्यापारियों को इस ठगी का शिकार बनाया हैं.

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर घोटाला

पीड़ितो ने बताया कि आरोपी से उनका परिचय बेंगलुरु के कुलबर्गा में एक सहकारी संस्था की ओपनिंग के दौरान हुआ..जिसके बाद आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया.फिर शुरुआत में 5% ब्याज देने और आगे चलकर 15 से 20 प्रतिशत प्रॉफिट देने का वादा किया ..और साथ ही चार महीने में पैसा डबल करने की भी बात कहीं.

पीड़ितों ने बताया कि आरोपी ने “सनराइज गुरु कैपिटल इंडिया” के नाम से अनुबंध किया और करोड़ों रुपए निवेश करवाए। इस काम में उसकी पत्नी प्रियंका भी मिली हुई थी . दोनों ने रुपए लौटाने के बजाय गायब होने का विक्लप चुना…

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि गुलाम मोइनुद्दीन ने अलग-अलग तरीकों से लोगों से पैसे लिए.. कुछ लोगों ने चेक से रकम दी तो कुछ लोगों ने RTGS के जरिए अलग-अलग खातों पैसे ट्रांसफर करवाए..आरोपी ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के अकांउट का भी इस्ताम किया..वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया की आरोपी पीड़ितो के संपर्क में 2023 तक था... शिकायत दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच ने दंपती के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है

Next Story