FIR Govind Singh Rajput: परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
FIR Govind Singh Rajput: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। एक मामला सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत का आया है, जिसमें वे भाजपा के लिए सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान कर रहे हैं। इस पर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
FIR Govind Singh Rajput: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। एक मामला सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत का आया है, जिसमें वे भाजपा के लिए सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान कर रहे हैं। इस पर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
राज्य के परिवहन मंत्री राजपूत सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं और उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे लोगोंं से चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राहतगढ़ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रिटर्निग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से जांच कराई गई।