फार्म हाउस में चाकू की नोंक पर डकैती... मालिक और कर्मचारियों के साथ बदमाशों ने की मारपीट, कैश और मोबाइल लेकर फरार
इंदौर के चंदन नगर से डकैती की वारदात सामने आई हैं.जहां नावदा पंथ में किसान मोतीलाल वाधवानी के फार्महाउस पर करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाश घुसे और उसे बंधक बना कर लात घूंसों से उसकी पिटाई कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया

MP NEWS : इंदौर के चंदन नगर से डकैती की वारदात सामने आई हैं.जहां नावदा पंथ में किसान मोतीलाल वाधवानी के फार्महाउस पर करीब एक दर्जन हथियारबंद बदमाश घुसे और उसे बंधक बना कर लात घूंसों से उसकी पिटाई कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया .पूरी घटना रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही हैं।
बदमाशों ने कर्मचारियों से भी मारपीट की साथ ही, लोहे की रॉड से अलमारी का लॉक तोड़ कर उसमें से 1 लाख का कैश, दो सोने की चेन के साथ 3 मोबाइल भी लेकर चले गए..वहीं मामले की जानकारी पर पुलिस ने केस दर्द कर और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.. वारदात के समय कुछ बदमाश घर के बाहर पहरा दे रहे थे..वही चंदन नगर थाने के टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अभी जांच चल रही है।
बतादें कि बदमाशों ने पहले कर्मचारी कमल और रोहित को पीटा इसके बाद एक बदमाश ने चाकू अड़ाकर उनके हाथ-पैर बांध दिए और फिर एक कर्मचारी के गले से चांदी की चेन और दोनों मोबाइल छिन लिया,... डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद कर्मचारियों के फोन बाहर फेंक दिए,दोनों कर्माचारियों के फोन को इसलिए छिन लाया गया ताकि वो वारदात की जानकारी किसी को ना दे सके बदमाशों ने अपना चेहरा छुपा रखा था ताकि उन्हें कोई पहचान ना सके बदमाश किस वाहन में सवार होकर आए थे। यह कर्मचारी देख नहीं पाए। आधे घंटे में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए।
