Begin typing your search above and press return to search.

Nisha Bangre News: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कांग्रेस में हुईं शाम‍िल, कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्‍यता, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव?

Nisha Bangre News: ध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली आईएएस अपसर निशा बांगरे ने अब कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के एमपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में छिंदवाड़ा में चल रही एक जनसभा में निशा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।

Nisha Bangre News: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे कांग्रेस में हुईं शाम‍िल, कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्‍यता, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव?
X
By Ragib Asim

Nisha Bangre News: ध्य प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली आईएएस अपसर निशा बांगरे ने अब कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के एमपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में छिंदवाड़ा में चल रही एक जनसभा में निशा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। अब चर्चा होने लगी है कि वह आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि कांग्रेस दो दिन पहले ही इस सीट से अपना प्रत्याशी उतार चुकी है।

दरअसल, निशा बांगरे ने कांग्रेस दामन थामन से एक दिन पहले बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात की थी। फिर आज सुबह गुरुवार को छिंदवाड़ा में शिकारपुर स्थित कमल नाथ के आवास पर पहुंचीं। माना जा रहा है कि निशा ने आमला से अपने टिकट को लेकर कमलनाथ से चर्चा की है। अब चर्चा है कि कांग्रेस उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है।

निशा बांगरे के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जब मीडिया ने उनसे टिकट मिलने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा-कल शाम को कमलनाथ जी से मिलने के लिए गई थी। मीटिंग के बाद कमलनाथ जी ने कहा कि मुझे दिल्ली और भोपाल में पार्टी के लोगों से आपके बारे में बात करने होगी। इसके बाद फिर आज सुबह मैं उनसे मिलने फिर गई। वहीं पूछा कि आपके लिए कांग्रेस आमला से प्रत्याशी बदल सकती है क्या। तो निशा ने कहा कि उम्मीद पर तो पूरी दुनिया कामय है, मुझे भी उम्मीद है।

बता दें कि पूर्व कलेक्टर निशा बांगरे ने बैतूल जिले के आमला में 25 जून को अपने नए घर के गृह प्रवेश पूजा और धार्मिक आयोनज के लिए लिए विभाग से छुट्टी मांगी थी। लेकिन विभाग ने उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की, बस इसी बात पर निशा भड़क गईं और तुरंत उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए बड़े आधिकारों को रिजाइन लेटर भेज दिया।

इस इस्तीफे वाले पत्र में उन्होंने लिखा था कि -यह मेरे मौलिक अधकारों का हनन है। लेकिन शिवराज सरकार ने उनके इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया। तभी से लेकर यह लड़ाई जारी थी। जब शिवराज सरकार ने इस्तीफा मंजूर किया तो निशा कोर्ट गईं और अब कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है।


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story