Begin typing your search above and press return to search.

TI Rambabu Yadav: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट TI रामबाबू यादव के इस्तीफे ने मचाई सनसनी: SP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा कहीं आत्महत्याा न कर लूं, इसलिए....

TI Rambabu Yadav Ka Istifa: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन सौंपा है। इसके पीछे की वजह उसने काम के दबाव के साथ ही एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट TI रामबाबू यादव के इस्तीफे ने मचाई सनसनी: SP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा कहीं आत्महत्याा न कर लूं, इसलिए....
X
By Chitrsen Sahu

TI Rambabu Yadav Ka Istifa: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन सौंपा है। इसके पीछे की वजह उसने काम के दबाव के साथ ही एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन देकर फैलाई सनसनी

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और मुरैना पुलिस लाइन में टीआई के पद पर पदस्थ रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन देकर विभाग में सनसनी फैला दी है। टीआई रामबाबू यादव ने कहा कि उन्होंने काम के दबाव में और एसपी समीर सौरभ की प्रताड़ना से तंग आकर स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का आवेदन दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मैं बच गया और मैं आज भगवान के दरबार में खड़ा हूं।

आवेदन में बयां किया दर्द

रामबाबू यादव ने एसपी समीर सौरभ को सौंपे स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति आवेदन में लिखा कि काम का लोड बहुत ज्याद है। सह नहीं पा रहा हूं। आत्महत्या न कर लूं, इसलिए स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए आवेदन दे रहा हूं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग में जो दबाव है वह मैंने अपनी 37 साल की नौकरी में कभी नहीं देखा। इंसान जब दबाव में होता है तो वह आत्महत्या कर लेता है, लेकिन मैं आत्महत्या नहीं करुंगा।

एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

एसपी समीर सौरभ पर रामबाबू यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कई आपराधिक मामलों के खुलासे किए हैं। इसके बाद भी एसपी इसका श्रेय दूसरी टीम को दे रहे हैं। इसलिए अच्छा काम का कोई मतलब नहीं हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि भगवान का शुक्र है कि मैं बच गया और मैं आज भगवान के दरबार में खड़ा हूं। जैसे ही मेरा इस्तीफा स्वीकार होगा मैं अपने परिवार के साथ जिंदगी बिताउंगा।

एसपी ने कहीं समझाने की बात

वहीं इस मामले में एसपी समीर सौरभ का कहना है कि यह सही बात है कि रामबाबू यादव ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए आवेदन सौंपा है। रामबाबू यादव अच्छा काम करते हैं। अभी उनकी ड्यूटी शनि मेले में लगी है, मेला ड्यूटी को बाद उन्हें समझांगे।

Next Story