Begin typing your search above and press return to search.

Elephant Death Case: हाथियों की मौत मामले में CM का एक्शन, वाइल्डलाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को हटाया, आदेश जारी

Elephant Death Case:

Elephant Death Case: हाथियों की मौत मामले में CM का एक्शन, वाइल्डलाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को हटाया, आदेश जारी
X
By Neha Yadav

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में मोहन सरकार ने एक्शन लिया है. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को उनके पद से हटा दिया गया है. अंबाड़े को वन विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है.

दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हुई थी. अधिक मात्रा में फंगस लगी कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत हुई थी. हाथियों की मौत को लेकर प्रदेश में वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल उठाये जा रहे थे. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास में आपातकालीन बैठक बुलाई थी. जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस घटना के सभी पहलुओं की जांच के एक उच्च स्तरीय दल को उमरिया जाने के निर्देश दिए थी. साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स बनाया जाए.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत के मामले में 2 अधिकारियों को निलंबित किया गया था. फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और उप वनमंडल अधिकारी फतेसिंह निनामा को लापरवाही के आरोप किया गया था.

वहीँ, अब प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को पद से हटा दिया गया है. वीएन अंबाड़े को अब वन राज विकास निगम भोपाल में प्रबंध संचालक के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी जगह वित्त एवं बजट शाखा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक शुभरंजन सेन को राज्य का नया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story