Begin typing your search above and press return to search.

Dhar Teacher Viral Video: नशे में टल्ली होकर पहुंचीं टीचर मैडम, रोज शराब पीकर आती हैं स्कूल, Video देख पकड़ लेंगे माथा

Dhar Teacher Viral Video: शिक्षिका का ऐसा हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से सामने आया है. महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई.

Dhar Teacher Viral Video: नशे में टल्ली होकर पहुंचीं टीचर मैडम, रोज शराब पीकर आती हैं स्कूल,
X

Dhar Teacher Viral Video

By Neha Yadav

Dhar Teacher Viral Video: आपने अब तक ये देखो होगा कि शिक्षक शराब पीकर, नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचे जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि महिला टीचर नशे की हालत में स्कूल पहुंच गई. एक शिक्षिका का ऐसा हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से सामने आया है. महिला टीचर शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई.

नशे में धूत महिला टीचर का वीडियो वायरल

हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला धार जिले के मनावर तहसील के सिंघाना शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है. शिक्षिका का नाम कविता कवचे है जो सिंघाना के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है. ये महिला टीचर पांचवीं कक्षा तक के करीब 150 बच्चों को पढ़ाती है. शिक्षिका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे वो शराब के नशे में टल्ली नजर आ रही है. वीडियो में शिक्षिका स्कूल में काम कर रहे मजदूर के साथ बदतमीजी करती नजर आ रही है.

वीडियो में सूना जा सकता है जब स्कूल में मौजूद स्टाफ शिक्षिका से पूछते हैं कि दारू क्यों पीती हो तो वह हाथ जोड़ने लगी और लड़खड़ाते हुए कहने लगी कि अगर तुमने बोला तो मैं 12 बजा दूंगी, यह मेरा स्कूल है ज्यादा नाटक मत करो. इसके बाद भी वो चुप नहीं होती. इनका अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो 23 जून का बताया जा रहा है.

स्कूल स्टाफ ने की शिकायत

इस बार मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल स्टाफ ने पंचनामा बनाकर इसकी शिकायत अधिकारियों से की है. शिकायत में बताया गया कि, शिक्षिका कविता कवचे रोज नशे में स्कूल आती है. नशे में धुत होकर स्कूल में छात्रों के सामने शिक्षिका हंगामा करती है. उन्हें कई बार मना भी किया गया लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. टीचर अपनी हरकतों से बाज नहीं आयी. शिक्षिका कविता कोचे का व्यवहार शिक्षक की गरिमा को तार-तार कर रहा है. साथ ही बच्चों के मन मस्तिष्क पर भी बुरा असर डाल रहा है.

इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी किशोर कुमार बागेश्वर ने बताया कि पहले भी शिकायतों के बा शिक्षिका को समझाया गया था लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. इस बार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story