Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला परिसर का एएसआई सर्वे शुरू, जुमे की नमाज पर नहीं होगी रोक
Dhar Bhojshala Survey: मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला का सर्वे आज से शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली और भोपाल से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची. इसे लेकर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है.
Dhar Bhojshala Survey: मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला का सर्वे आज से शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली और भोपाल से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची. इसे लेकर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है.
जानकारी के मुताबिक़, भोजशाला का सर्वे शुक्रवार ( 22 मार्च ) सुबह 6 बजे शुरू हुआ. दिल्ली और भोपाल से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की 20 सदस्यीय टीम पहुंची हैं. लेकिन 5 सदस्यीय दल भोजशाला का सर्वे करेगा. सर्वे के लिए तकनीकी उपकरणों के साथ एएसआई की टीम भोजशाला में दाखिल हुई. बता दें 11 मार्च को इंदौर हाईकोर्ट ने संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई के बाद भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे करने के आदेश जारी किया था.
इधर भोजशाला परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बड़े पैमाने पर पुलिस बल की टीम तैनात की गयी है. दरअसल आज रमजान महीने का दूसरा शुक्रवार है और सर्वे भी शुरू हो रहा है. ऐसे में माहौल न बिगड़े इसे लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है. नमाज के दौरान सर्वे रोक दिया जाएगा. नमाज के लिए भोजशाला में प्रवेश दिया जाएगा.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) भोजशाला परिसर का सर्वेक्षण आज से शुरू होने पर हिंदू पक्ष के वकील श्रीश दुबे ने कहा, "अभी चार याचिकाएं चल रही हैं... सर्वे आज सुबह 6 बजे शुरू हुआ. रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट को सौंपी जाएगी... अगली सुनवाई 29 अप्रैल को है."