Begin typing your search above and press return to search.

Dewas Suicide Case: एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पति-पत्नी समेत तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

Dewas Suicide Case: मध्य प्रदेश के देवास जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया. जहर खाने से तीन की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Dewas Suicide Case: एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर, पति-पत्नी समेत तीन की मौत,
X

Dewas Suicide Case

By Neha Yadav

Dewas Suicide Case: मध्य प्रदेश के देवास जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया. जहर खाने से तीन की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर

जानकारी के मुताबिक़, घटना देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोबगट्टा गांव की है. यहाँ रहने वाले आदिवासी परिवार के सभी लोगों ने 21 जून की रात को जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसमे तीन की मौत हो गयी. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में घर के मुखिया राधेश्याम (50), पत्नी रंगु बाई (48), बेटी आशा है. रेखा का इलाज चल रहा है.

तीन की मौत

बताया जा रहा है सबसे पहले राधेश्याम ने जहरीला पदार्थ खाया, इसके बाद पति को देखकर पत्नी रंगू बाई ने भी जहर का सेवन कर लिया. फिर माता-पिता को देख दोनों बेटियों आशा और रेखा ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया. सभी को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ रविवार रात इलाज के दौरान रविवार राधेश्याम की मौत हो गई. वहीँ, सोमवार को पत्नी रंगु बाई और बेटी आशा की भी मौत हो गयी.

मानसिक तनाव के चलते दी जान

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी जांच में जुट गयी है. सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतकों के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है. मानसिक तनाव के परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया है.परिवार के बेटे पप्पू का किसी युवती से प्रेम संबंध में था. युवक कुछ दिन पहले घर छोड़कर कहीं चला गया था. जिस वजह से युवती के परिवार वाले उनपर लगातार दबाव बना रहे थे. जिसके चलते परिवार ने जान देने की कोशिश की.

मामले को लेकर उदयनगर थाना प्रभारी सुनिता कटारे ने बताया कि पुलिस को मामले में सूचना देर से मिली. पड़ोसियो और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story