MP Deputy CM Jagdish Devda Bayan: शाह के बाद अब डिप्टी सीएम के बयान पर सियासी संग्राम, सेना को लेकर कही ये बड़ी बात..
MP Deputy CM Jagdish Devda Bayan: मध्यप्रदेश में भाजपा लगातार अपने मंत्रियों और नेताओं के दिए बयान से विवादों में घिरते नजर आ रही है, पहले भाजपा के विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान दिया था वही अब कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम अपने बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहें हैं. आइये जानतें हैं डिप्टी सीएम ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा जिससे वो विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं.

MP Deputy CM Jagdish Devda Bayan: मध्यप्रदेश में भाजपा लगातार अपने मंत्रियों और नेताओं के दिए बयान से विवादों में घिरते नजर आ रही है, पहले भाजपा के विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान दिया था वही अब कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम अपने बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहें हैं. आइये जानतें हैं डिप्टी सीएम ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा जिससे वो विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं.
दरअसल मध्यप्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान ने देश की राजनीति को गरमा दिया है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि "देश की सेना, वो सैनिक, प्रधानमंत्री मोदी जी के चरणों में नतमस्तक हैं." इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सेना के शौर्य का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा का कहना है कि विपक्षी दल उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में सेना से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर एमपी सरकार पहले ही विवादों में घिरी हुई है.
क्या है पूरा मामला
जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "धर्म पूछ-पूछकर, महिलाओं के सामने उनके पतियों को गोली मारने वाले आतंकवादियों को नेस्तनाबूद किए बिना चैन नहीं मिलेगा. प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक...उनके चरणों में नतमस्तक है."
डिप्टी सीएम देवड़ा ने दी सफाई
डिप्टी सीएम देवड़ा ने सफाई देते हुए कहा कि "मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मेरा उद्देश्य प्रधानमंत्री और सेना दोनों की बहादुरी को सलाम करना था, किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं."
प्रियंका गांधी ने बयान को बताया शर्मनाक
इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी. कांग्रेस ने इसे सेना के शौर्य और आत्मसम्मान का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बयान को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भाजपा नेताओं का यह रवैया भारतीय सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है.
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक नहीं है, बल्कि यह सेना देश के संविधान और नागरिकों के प्रति समर्पित है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान भाजपा की सैन्य प्रतिष्ठानों के प्रति समझ को उजागर करते हैं.
विवेक तन्खा ने डिप्टी सीएम पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने डिप्टी सीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “देश की जनता और प्रधानमंत्री मोदी को सेना के प्रति नतमस्तक होना चाहिए, न कि इसके उलट. इस तरह के बयान से सेना और सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल गिरता है.”
इससे पहले मंत्री शाह ने दिया था विवादित बयान
इससे पहले भी मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवादों में थे. उन्होंने एक जनसभा में कहा था कि "जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, प्रधानमंत्री ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कर दी." इस बयान पर हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई थी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है.
