Damoh School Girls Missing : नौवीं क्लास की 3 सहेलियां एक साथ गायब, क्या ट्रेन से गईं या कोई और वजह? पुलिस ने रात भर खंगाले CCTV, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं
Damoh School Girls Missing : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक ही स्कूल और कक्षा की तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं।

Damoh School Girls Missing : नौवीं क्लास की 3 सहेलियां एक साथ गायब, क्या ट्रेन से गईं या कोई और वजह? पुलिस ने रात भर खंगाले CCTV, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं
Damoh School Girls Missing : दमोह, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक ही स्कूल और कक्षा की तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गई हैं। ये तीनों छात्राएं आपस में गहरी सहेलियां हैं और शनिवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन स्कूल नहीं पहुँची।
Damoh School Girls Missing : स्कूल से मिली गुमशुदगी की खबर
लापता छात्राएं दमोह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरदार पटेल स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं। जब ये तीनों शनिवार को स्कूल नहीं पहुँचीं, तो शिक्षकों ने तत्काल उनके परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ, क्योंकि परिजनों ने पुष्टि की कि छात्राएं तो स्कूल के लिए घर से निकल चुकी थीं।
शुरुआत में परिजनों को उम्मीद थी कि शायद वे किसी सहेली के घर गई होंगी और शाम तक लौट आएंगी, लेकिन देर रात तक जब उनका कोई अता-पता नहीं चला, तो परिवारों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। लापता छात्राओं में एक न्यू दमोह, एक धरमपुरा और तीसरी समन्ना गांव की रहने वाली है।
रेलवे स्टेशन पर तलाशी, ट्रेन से भागने की आशंका
तीनों छात्राओं के अचानक गायब होने के बाद पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुट गए हैं। दमोह के सीएसपी एच आर पांडे ने जानकारी दी कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों सहेलियां साथ पढ़ती थीं और उनकी तलाश के लिए सभी संभावित जगहों पर छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात तक दमोह रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस को आशंका है कि तीनों नाबालिग छात्राएं ट्रेन के जरिए शहर छोड़कर कहीं चली गई होंगी। सीएसपी पांडे ने बताया कि अभी निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन पुलिस दल लगातार हर एंगल से छानबीन में जुटा हुआ है और उनकी जल्द से जल्द सुरक्षित बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
