Damoh Family Suicide Case : पति-पत्नी और मासूम बच्ची की फंदे से लटकी मिली लाशें, गर्भवती महिला और 2 साल की बेटी की मौत से इलाके में सनसनी
एमपी से इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है यहाँ दमोह जिले के एक घर के अन्दर पति पत्नी और उनकी बेटी की लाशे फांसी के फंदे पर झूलती मिली हैं

Damoh Family Suicide Case : पति-पत्नी और मासूम बच्ची की फंदे से लटकी मिली लाशें, गर्भवती महिला और 2 साल की बेटी की मौत से इलाके में सनसनी
दमोह। Damoh Family Suicide : एमपी से इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है यहाँ दमोह जिले के एक घर के अन्दर पति पत्नी और उनकी बेटी की लाशे फांसी के फंदे पर झूलती मिली हैं इलाके में सनसनी मची हुई है वही सुचना मिलते ही पुलिस घटना वाली जगह पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है
Damoh Family Suicide : 2 साल की मासूम बेटी की लाश भी फंदे पर मिली
असल में मामला पूरा दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र का हैं जहा मकान के भीतर पति पत्नी और नन्ही बच्ची का शव फंदे से लटकता हुआ मिला हैं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाशो को फंदे से उतार कर क़ानूनी करवाई शुरू की 30 साल का मनीष केवट को की मजदूरी का कार्य करता था और वही उसकी पत्नी 24 साल की यशोदा केवट बताया जा रहा है की मृतिका यशोदा गर्भवती थी मतलब 4 जिंदगियां एक पर में ख़त्म हो गुई
आत्महत्या का कारण
तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी रावेंद्र बागरी अपनी टीम के साथ मौके पर जांच कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस इस उलझन को सुलझाने में लगी है कि यह आत्महत्या है या किसी ने हत्या कर लाशो को फंदे पर लटका दिया था | फिलहाल, हर पहलू से पुलिस जाँच में जुटी हैं
