Damoh Crime News: पत्नी के बर्ताव से आहत पति ने उठाया खौफनाक कदम, काट लिया खुद का प्राइवेट पार्ट, जानें पूरा मामला
Damoh Crime News:

Damoh Crime News:
Damoh Crime News: दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला आया है. यहां पत्नी के मायके चले जाने से दुखी पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसे सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए. दुखी और परेशान पति ने गुस्से में अपना ही पाईवेट पार्ट काट लिया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामला दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के पाठा गांव के बहेलिया टोला का है. युवक की पहचान 35 वर्षीय राजन पारधी के रूप में हुई है. युवक नशे का आदी था. हमेशा शराब पीकर नशे में धूत रहता था. इस वजह से उसका पत्नी से आये दिन विवाद होता रहता था. करीब 20 दिन पहले पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी.
अपनी पत्नी के मायके चले जाने से वो दुखी रहने लगा. और इसी सदमे में आकर उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया जिसे सुन सभी हैरान रह गए. सोमवार दोपहर युवक ने घर में ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. प्राइवेट पार्ट काटने के युवक दर्द से चीखने लगा.
उसके चीखने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी आये. जब वे कमरे में पहुंचे तो चारों ओर खून फैला था. उसे गंभीर हालत में मडियादो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ से उसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. वहीँ, पुलिस भी घटना की जांच में जुट गयी है.
