Damoh Crime News: गैंगरेप के बाद छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपियों ने घटना का बनाया था अश्लील वीडियो...
Damoh Crime News: एक नाबालिग छात्रा ने गैंगरेप के बाद आत्महत्या कर ली. दरिंदों से परेशान होकर छात्रा ने यह भयानक कदम उठा लिया
Damoh Crime News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग छात्रा ने गैंगरेप के बाद आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला जिले के पथरिया थाना क्षेत्र का है. जहाँ पथरिया थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने गैंगरेप के बाद आत्महत्या कर ली. पहले दरिंदों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाया बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगे जिससे परेशान होकर छात्रा ने यह भयानक कदम उठा लिया. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
वहीं मामले पर पथरिया थाना टीआई सुधीर बेगी के कहने है कि नाबालिग लड़की के आत्महत्या के बाद परिजन के शिकायत करने पर पुलिस ने धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी गायब है जिनकी खोज जारी है.
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार के दिन का है. छात्रा स्कूल गई हुई थी जहां असके पहचान के दो लड़के रवि सेन और राकेश पटेल उसे बहलाकर स्कूल से बाहर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया. इस घटिया हरकत का वीडियो बनाया और छात्रा को मोबाइल पर वीडियो भेज कर कई तरह की धमकियां भी दी. आरोपियों के लगातार परेशान करने पर छात्रा ने गुरुवार की शाम अपने घर में आत्महत्या कर ली. परिजन थोड़ी उम्मीद रखकर छात्रा को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
छात्रा की मां ने रवि सेन और राकेश पटेल के अलावा दो और लड़के होने की बात कही है. उनका कहना है कि इस हरकत को रवि और राकेश के अलावा और दो लोगो ने मिलकर अंजाम लिया है. जिसके बाद आरोपी मिलकर मृतका के फोन पर अश्लील वीडियो भेज रहे थे और परेशान करने के साथ ही उसे कई तरह की धमकियां भी दे रहे थे. जिससे डर कर छात्रा ने अपनी जान दे दी.