Begin typing your search above and press return to search.

Constable Saurabh Sharma News: 52 किलो सोना,10 करोड़ कैश... पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के पास कहां से आई इतनी दौलत, अब ED करेगी जांच

Constable Saurabh Sharma News: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. लोकायुक्त के छापे के बाद अब केस में ईडी की एंट्री हो गयी है. ईडी ने सौरभ शर्मा पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया

Constable Saurabh Sharma News: 52 किलो सोना,10 करोड़ कैश... पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के पास कहां से आई इतनी दौलत, अब ED करेगी जांच
X
By Neha Yadav

Constable Saurabh Sharma News: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं. लोकायुक्त के छापे के बाद अब केस में ईडी की एंट्री हो गयी है. ईडी ने सौरभ शर्मा पर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. साथ ही राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) भी मामले की जाँच करेगी.

जानकारी के मुताबिक़, मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ हो रही लोकायुक्त और आयकर विभाग की छापेमारी में करोडो की संपत्ति मिली है. साथ ही कई बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं. जिसके बाद सौरभ शर्मा केस में अब ईडी की एंट्री हो गयी है. ईडी ने पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है. जल्द ही ईडी सौरभ शर्मा और उसके परिवार से पूछताछ करेगी.

साथ ही डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम भी मामले की जांच करेगी. DRI को शक है कि पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के दोस्त चेतन गौर की कार से जो सोना मिला है वो तस्करी का हो सकता है. ये सोना विदेश से लाया गया होगा.

बता दें, सौरभ शर्मा के दफ्तर से आयकर विभाग की टीम को एक डायरी मिली है. जिसमे प्रदेश के 52 आरटीओ समेत अन्य अफसरों के साथ लेनदेन की जानकारी मिली है. अफसरों के नाम, नंबर, पता के साथ हर माह पहुंचने वाली रकम लिखी हुई है. सौरभ शर्मा इसमें सारी काली कमाई का हिसाब किताब लिखता था. इसमें पता चला है कि वह सालभर में 100 करोड़ का लेन-देन करता था. आयकर विभाग को इस मामले में मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के कई अफसरों के शामिल होने की आशंका है. डायरी में मिली जानकारी के बाद अब परिवहन विभाग आयकर विभाग की रडार पर है.

क्या है मामला

सौरभ शर्मा मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के सिपाही के पद पर तैनात था. पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर में गुरुवार 19 दिसंबर को लोकायुक्त और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी में अब तक 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. 50 लाख का सोना भी मिला है. चांदी-सोने -हीरे की अंगूठियां , 17 लाख की ब्रान्डेड घड़ियां, 15 लाख की लेडीज़ पर्स मिली है. इतना ही नहीं 3 करोड़ रुपए की नगदी भी सौरभ के घर से मिली है. सौरभ शर्मा के घर से मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन बुलाई गईं. सौरभ के घर पर लोकयुक्त को 4 एसयूवी भी मिली हैं.

कौन है सौरभ शर्मा

बता दें, सौरभ शर्मा मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला है. उसकी पत्नी दिव्या का मायका जबलपुर में है. सौरभ शर्मा 4 साल पहले सौरभ परिवार सहित भोपाल शिफ्ट हो गया था. सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा परिवहन विभाग में सरकारी डॉक्टर थे. लेकिन 2015 में उनका देहांत हो गया. उसके बाद सौरभ शर्मा को परिवहन विभाग में अनुकंपा पर नियुक्ति मिली. सौरभ शर्मा परिवहन विभाग के सिपाही के पद पर तैनात था. वो अपनी बीवी का जन्मदिन दुबई या दिल्ली के किसी 5 स्टार होटल में मनाता था. जिसकी तस्वीरें भी सामने आयी है. 7 साल तक नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया. इसके बाद सौरभ शर्मा कंस्ट्रक्शन लाइन में घुस गया. अब इस बीच उसने करोड़ों की संपत्ति कैसे बनाई हैरान करने वाला है.

बताया जा रहा है सौरभ शर्मा इस समय फरार हैं. उसकी लोकेशन देश से बाहर दुबई में मिली है. वहीँ सौरभ शर्मा की पत्नी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट डीलीट कर दिए हैं. इधर बताया जा रहा है कई बड़े राजनेताओं व अधिकारियो और व्यक्तियों से उसके सम्बन्ध थे. जिनके साथ मिलकर करोड़ों की संपत्ति बनाई. ऐसे में सौरभ का कनेक्शन बड़ा माना जा रहा है.कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. लोकायुक्त को सौरभ शर्मा का अन्य शहरों और देशों में कनेक्शन होनी की आशंका है. टीम सौरभ शर्मा के खिलाफ आगे की जाँच में जुटी हुई है.

भोपाल में मिली थी लावारिस कार

वहीं गुरुवार रात करीब 2 बजे आयकर विभाग की टीम की को रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में लावारिस हालत में एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली. गाड़ी पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है. जब आयकर विभाग की टीम ने गाडी की जांच की तो गाडी से 15 करोड़ कैश और दो बैग में 52 किलो सोने की ईंट और बिस्कुट बरामद किया गया है. इस सोने की कीमत करीब 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कार पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गोरा की है. टीम का मानना है आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए सोने और कॅश को ठिकाने लगाने की तैयारी थी.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story