Begin typing your search above and press return to search.

CM Mohan Yadav News: MP CM मोहन यादव शपथ लेते ही आये एक्शन मूड में, मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शपथ लेने के बाद कई बड़े फैसले लिए है।

CM Mohan Yadav News: MP CM मोहन यादव शपथ लेते ही आये एक्शन मूड में, मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन
X
By Ragib Asim

CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शपथ लेने के बाद कई बड़े फैसले लिए है। सीएम ने बुधवार को धार्मिक स्थानों पर अनुमेय डेसिबल लेवल (permissible decibel levels) से ज्यादा लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आदेश में जुलाई 2005 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य पर ध्वनि प्रदूषण के गंभीर प्रभावों का भी हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे (सार्वजनिक आपात स्थिति के मामलों को छोड़कर) के बीच लाउडस्पीकर और संगीत प्रणालियों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इससे पहले दिन में बीजेपी विधायक मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 58 वर्षीय नेता को राज्य की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सीएम पद की शपथ दिलाई।

मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि खुले में मांस और अंडे की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 15 से 31 दिसंबर तक खुले में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने के लिए खाद्य विभाग, पुलिस और स्थानीय शहरी निकाय मिलकर एक अभियान चलाएंगे। सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के अभिषेक के लिए अयोध्या जाने वाले भक्तों का भी स्वागत करेगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story