Begin typing your search above and press return to search.

CM Mohan Yadav Father News: CM मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, आज होगा अंतिम संस्कार

CM Mohan Yadav Father News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव(Chief Minister Mohan Yadav) के पिता पूनमचंद यादव(Poonam Chand Yadav) का निधन हो गया है.

CM Mohan Yadav Father News: CM मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, आज होगा अंतिम संस्कार
X

CM Mohan Yadav Father News

By Neha Yadav

CM Mohan Yadav Father News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव(Chief Minister Mohan Yadav) के पिता पूनमचंद यादव(Poonam Chand Yadav) का निधन हो गया है. उन्होंने 100 साल की उम्र में उज्जैन के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूनमचंद यादव करीब एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे.

जानकारी के मुताबिक़, उज्‍जैन के फ्रीगंज स्थित एसएन कृष्णा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार को उज्जैन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री यादव पिता का स्वास्थ्य जानने अस्पताल पहुंचे थे. उन्‍हें देखने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी आये थे. इसी बीच मंगलवार शाम उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलने पर राजनैतिक, प्रशासनिक और आमजन में शोक व्याप्त है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मंगलवार को मंत्रालय में केबिनेट एवं अन्य विभागीय बैठकों के दौरान जैसे ही उनके पिताजी के निधन की खबर मिली, वे तत्काल उज्जैन के लिये रवाना हो गये. आज 11.30 बजे निज निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा उज्जैन से पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा निकाली जायेगी. उनका अंतिम संस्कार क्षिप्रा तट पर भूखीमाता मंदिर के पास होगा.

देर रात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए एक्स पर भावुक पोस्ट लिखा. साथ ही पिता के साथ फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखा, "परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है. पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है. आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे. पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन....!!



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story