Begin typing your search above and press return to search.

Chhaava Tax Free In MP: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई फिल्म Chhaava, शिवाजी महाराज की जयंती पर CM ने की घोषणा

Chhaava Tax Free In MP: मध्य प्रदेश में विक्की कौशल की फिल्म छावा सस्ती हो जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म "छावा" को पूरे मध्यप्रदेश में फाइनली टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर यह घोषणा की है.

Chhaava Tax Free In MP: इस राज्य में टैक्स फ्री हुई फिल्म Chhaava, शिवाजी महाराज की जयंती पर CM ने की घोषणा
X
By Neha Yadav

Chhaava Tax Free In MP: मध्य प्रदेश में विक्की कौशल की फिल्म छावा सस्ती हो जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म "छावा" को पूरे मध्यप्रदेश में फाइनली टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर यह घोषणा की है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को जबलपुर में स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे. छावा उन पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है. यह फिल्म राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है. शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की देश भक्ति और उनके जीवन की विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं से नागरिकों को परिचित करवाने के लिए मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री रहेगी.

वहीँ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिन्दवीं स्वराज के संस्थापक, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिवाजी महाराज ने मातृभूमि के सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया. सच्चे अर्थों में शिवाजी महाराज ने भारत में धर्म, राष्ट्रीयता, न्याय और जनकल्याण के स्तम्भों के आधार पर सुशासन की स्थापना की थी. मां भारती के प्रति उनकी निष्ठा, त्याग और बलिदान से देशवासियों को अनंत काल तक प्रेरणा मिलती रहेगी.

बता दें, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' इन दिनों सिनेमाघरों में छायी हुई है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदन्ना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, नील भूपालम और प्रदीप रावत है. इस फिल्म ने देशभर में 197.75 करोड़ के आसपास कमाई कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 265 करोड़ कलेक्शन किया. और लगातार इसकी कमाई बढ़ती ही जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story