Begin typing your search above and press return to search.
Burhanpur Crime Shocker: बुरहानपुर से इंसानियत शर्मसार! महिला के शव से की छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई दरिंदगी
Burhanpur Crime Shocker: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला (Disturbing Crime Case Burhanpur) सामने आया है।

Burhanpur Crime Shocker: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला (Disturbing Crime Case Burhanpur) सामने आया है। यहाँ खकनार उप स्वास्थ्य केंद्र (Khaknar Sub Health Centre) में एक युवक ने महिला के शव के साथ छेड़छाड़ (Molestation with Dead Body) की। यह पूरा कृत्य अस्पताल के CCTV कैमरे (CCTV Footage) में कैद हो गया, अब इस घिनौने कांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।
CCTV में कैद हुई दरिंदगी
वीडियो फुटेज में साफ दिखाई देता है कि आरोपी युवक अस्पताल के वार्ड में रखे स्ट्रेचर से महिला का शव घसीटता है और उसे कोने में ले जाकर अमानवीय हरकत (Inhuman Behaviour) करता है। यह घटना करीब एक साल पुरानी (One-Year-Old Incident) बताई जा रही है, लेकिन अब जाकर यह वीडियो सामने आने से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मच गया है।
ग्राम बिजोरी की थी मृत महिला
जानकारी के मुताबिक मृतका ग्राम बिजोरी (Village Bijori) की रहने वाली थी। उनकी मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खकनार अस्पताल (Khaknar Hospital) में रखा गया था। रात के सन्नाटे में एक अज्ञात युवक अस्पताल में घुसा और शव के साथ यह नीच हरकत (Heinous Act) कर डाली। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
CCTV फुटेज सामने आते ही खकनार थाना पुलिस (Khaknar Police Station) ने जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में हैं। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश (Public Anger) है। गांववालों का कहना है कि जो मृतका के सम्मान की रक्षा नहीं कर सके, ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा (Strictest Punishment) दी जानी चाहिए।
Next Story
