Burhanpur Accident News: MP के बुरहानपुर में 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 40 यात्री थे सवार, कई की हालत गंभीर
Burhanpur Accident News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट खाई में जा गिरी. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. जिनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Burhanpur Accident News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 फीट खाई में जा गिरी. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. जिनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
50 फीट गहरी खाई में गिरी बस
जानकारी के मुताबिक़, हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जन्सोदी के पास हुआ है. यात्रियों से भरी बस इंदौर से महाराष्ट्र के अकोला जा रही थी. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. इसी बीच शनिवार तड़के जसोन्दी गाँव के पास बस अचानक ख़राब हो गयी. ड्राइवर और कंडक्टर उतरकर बस की खराबी ठीक करने लगे. बस रुकी होने के वजह से कुछ यात्री नीचे उतर आये. ड्राइवर ने जैसे बस चालू किया बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई.
15 लोग घायल
लोगों की चीख - पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस - प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया गया. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. जिनमे से कुछ की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल बुरहानपुर भेजा गया.
बताया जा रहा है बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. यात्रियों का कहना है बस चालक शराब के नशे में था. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.