Begin typing your search above and press return to search.

BSP MP Ram Shiromani Verma: बसपा ने श्रावस्‍ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से किया बाहर, लगा ये आरोप

BSP MP Ram Shiromani Verma: बसपा प्रमुख मायावती ने अंबेडकरनगर से श्रावस्ती लोकसभा सीट के सांसद राम शिरोमणि वर्मा व उनके भाई राम सुरेश वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

BSP MP Ram Shiromani Verma: बसपा ने श्रावस्‍ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से किया बाहर, लगा ये आरोप
X
By Neha Yadav

BSP MP Ram Shiromani Verma: 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद नेता पार्टियां बदल रहे हैं. इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने अंबेडकरनगर से श्रावस्ती लोकसभा सीट के सांसद राम शिरोमणि वर्मा व उनके भाई राम सुरेश वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए जिला कमेटी ने राम शिरोमणि वर्मा निष्कासित किया गया है. इतना ही नहीं उनके भाई को निष्कासित किया है. यह कार्यवाही बसपा जिलाध्यक्ष अम्बेडकर नगर सुनील सावंत गौतम ने की है. बताया जा रहा है संसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश वर्मा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसे लेकर पार्टी ने उन्हें चेतावनी भी दी इसके बावजूद वो लापरवाही बरतते रहे.

बता दें सांसद राम शिरोमणि वर्मा के समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में वो अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हांलाकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुईहै

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story