Begin typing your search above and press return to search.

BSP Candidate Second List: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने इन सीटों पर किए 9 उम्मीदवार घोषित, जानें किसे मिला टिकट

BSP Candidate Second List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।

BSP Candidate Second List: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने इन सीटों पर किए 9 उम्मीदवार घोषित, जानें किसे मिला टिकट
X
By S Mahmood

BSP Candidate Second List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। बता दें कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने सात प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। इनमें अधिकतर सीटें उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी हुई थीं। खास बात ये है कि पहली लिस्ट की तरह ही दूसरी लिस्ट में भी बीएसपी ने जातिगत समीकरण पर फोकस रखा है।

जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें बुंदेलखंड की दो सीटें, चंबल की एक सीट, मध्य भारत की दो सीटें, मालवा-निमाड़ की दो सीटें और विंध्य और महाकौशल की एक-एक सीट पर शामिल है।


अगस्त में जारी की थी पहली लिस्ट

बता दें कि पिछले महीने ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बीएसपी की पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति समुदाय के लिये आरक्षित एक सीट समेत सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए।

BSP ने 9 सीटों पर उतारें उम्मीदवार

  1. जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी
  2. अमरपाटन से छन्गे लाल कोल
  3. भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाहा
  4. बैरसिया से विश्राम सिंह बौद्ध
  5. सीहोर से कमलेश दोहरे
  6. सोनकच्छ से डॉ एसएस मालवीय
  7. घट्टिया से जीवन सिंह देवड़ा
  8. गुन्नौर से देवीदीन आशु
  9. चंदला से दीनदयाल (डीडी) अहिरवार को बनाया प्रत्याशी
Next Story