Begin typing your search above and press return to search.

BJP MLA Priyanka Penchi: MLA VS एसपी: SP पर गिर सकती है गाज, महिला विधायक ने अफसर पर लगाए गंभीर आरोप, CM को पत्र लिखा, कहा...

BJP MLA Priyanka Penchi: मध्यप्रदेश के गुना जिले के एसपी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी की विधायक प्रियंका पेंची(MLA Priyanka Penchi) ने लगाया है.

BJP MLA Priyanka Penchi: MLA VS एसपी:
X

BJP MLA Priyanka Penchi

By Neha Yadav

BJP MLA Priyanka Penchi: मध्यप्रदेश के गुना जिले के एसपी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी की विधायक प्रियंका पेंची(MLA Priyanka Penchi) ने लगाया है. मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र भी लिखा है.

एसपी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

जानकारी के मुताबिक़, चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र(Chachaura Assembly Constituency) से भाजपा महिला विधायक प्रियंका पेंची(BJP Women MLA Priyanka Penchi) ने गुना एसपी अंकित सोनी और एसडीओपी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आरोप है जिला एसपी अंकित सोनी और एसडीओपी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.भाजपा महिला विधायक प्रियंका पेंची ने पुलिसकर्मियों के मनमाने तबादलों का आरोप लगाया है.

इस सम्बन्ध में विधायक प्रियंका पेंची ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र भी लिखा है. पत्र 29 मई को लिखा गया था जो अब सामने आया है पत्र में लिखा है, "चाँचोडा क्षेत्र अंतर्गत समस्त थाने के प्रभारी बिना प्रभारी मंत्री और स्थानीय विधायक की अनुशंसा / सलाह के बदल दिए गए. और रोज नयी-नयी कहानिया गड कर वर्तमान गुना SP एवं चांचोडा SDOP द्वारा केवल महिला विधायक होने के कारण प्रताड़ित किया जा रहा है. इस विषय पर तुरंत ध्यान देकर कार्यवाही की जाए. इस विषय पर IG ग्वालियर एवं CM कार्यालय में फोन के माध्यम से अपनी प्रताड़णा को लेकर अवगत कराया.

क्या है मामला

दरअसल, गुना जिले के एसपी अंकित सोनी ने हाल ही में टीआई, एसआई, एसआई, हवलदार और आरक्षकों का ट्रांसफर किया था. जिसमे चाचौड़ा थाना प्रभारी TI मछलू सिंह मंडेलिया को पुलिस लाइन भेजा गया, कुंभराज TI नीरज राणा को बमोरी और मृगवास SI पंकज सिंह कुशवाह को जमने थाने भेजा गया था. तबादलों पर विधायक प्रियंका पेंची ने आपत्ति भी जताई थी और उन्होंने कुंभराज TI नीरज राणा को मौखिक रूप से कुंभराज में ही बने रहने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसका कोई नया लिखित आदेश अब तक जारी नहीं हुआ है,

इस मामले में उन्होंने ग्वालियर IG और मुख्यमंत्री को भी फ़ोन कर जानकारी दी थी. वहीँ, इस मामले में एसपी अंकित सोनी का कहना है कि चाचौड़ा के टीआई को विधायक के कहने पर ही हटाया गया था. जबकि कुंभराज टीआई का तबादलला निरस्त कर दिया गया है. अब विधायक प्रियंका पेंची और एसपी के विवाद से राजनीत्ति गलियारों में हलचल मच गयी है. हो सकता है इस मामले में एसपी अंकित सोनी के खिलाफ कार्रवाई हो.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story