Begin typing your search above and press return to search.

MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले शिवराज सरकार का बड़ा एलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में दिया 35 फीसदी आरक्षण

MP Assembly Election 2023: महिलाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35% का आरक्षण देने का एलान किया है।

MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले शिवराज सरकार का बड़ा एलान, महिलाओं को सरकारी नौकरी में दिया 35 फीसदी आरक्षण
X
By S Mahmood

MP Assembly Election 2023: महिलाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35% का आरक्षण देने का एलान किया है। सरकार ने कहा है कि सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा। सीएम शिवराज की इस घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का फार्मूला लागू होगा। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ये शिवराज सरकार का एक और बड़ा कदम बताया जा रहा है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता जारी होने से पहले आधी आबादी को साधने के लिए बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए 35 फीसदी सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी अभी पुलिस विभाग में बेटियों की भर्ती केवल 30 फीसदी होती थी अब इसे बढ़ाकर 35% कर रहा हूं बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें भी 35% भर्ती बेटियों की ही होगी।

बुरहानपुर से सीएम शिवराज लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 1597 करोड़ रुपये 1 करोड़ 31 लाख बहनों के खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। बुरहानपुर की 1 लाख 33 हजार लाड़ली बहनों को इस योजना योजना का लाभ मिलेगा। लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को 1250 रुपये मिलेंगे। आचार संहिता में बहनों को परेशानी न हो, इसलिए CM शिवराज पहले जारी कर रहे हैं योजना की राशि। बुरहानपुर में सीएम शिवराज विभिन्न योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास करेंगे।


Next Story