Begin typing your search above and press return to search.

Bhopal Water Crisis : इंदौर के बाद अब भोपाल के पानी में जहर : राजधानी के कई इलाकों में मिले खतरनाक बैक्टीरिया, पीने से पहले बरतें सावधानी

Bhopal Water Crisis : अब भोपाल से भी डरावनी और चिंता जनक खबर निकल कर सामने आरही हैं यहाँ भी पानी में घातक तत्व पाए गए है

Bhopal Water Crisis : इंदौर के बाद अब भोपाल के पानी में जहर : राजधानी के कई इलाकों में मिले खतरनाक बैक्टीरिया, पीने से पहले बरतें सावधानी
X

Bhopal Water Crisis : इंदौर के बाद अब भोपाल के पानी में जहर : राजधानी के कई इलाकों में मिले खतरनाक बैक्टीरिया, पीने से पहले बरतें सावधानी

By UMA

Bhopal Water Crisis : भोपाल। एमपी की आर्थिक नगरी इंदौर और सबसे सवच्छ शहर का ख़िताब जितने वाले शहर में अभी गंदे पानी का मामला शांत भी नही हुआ रोज मौतों के आकडे बढ़ते जा रहे हैं पुरे देशभर में इस मामले के कारण माहोल गरमाया हुआ हैं वही अब भोपाल से भी डरावनी और चिंता जनक खबर निकल कर सामने आरही हैं यहाँ भी पानी में घातक तत्व पाए गए है

Bhopal Water Crisis : सैंपल टेस्टिंग में यहाँ का पानी फ़ैल

असल में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पानी को जब टेस्ट किया गया तो पानी में कुछ बैक्टीरिया का अंश मिला एक तो खानूगांव और वही बाजपेयी नगर और दो आदमपुर खंती इलाके के पानी को टेस्ट किया गया था जिसमे संक्रमण की पुष्टि हुई हैं

जल स्त्रोतों से नही लिया जा रहा पानी

इस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुरे इलाके से जो पानी के स्रोत है उसे बंद कर दिया गया हैं नगर निगम ने शहर में कुल 250 इलाकों में पानी की जाँच करवाई थी सेहत को ध्यान में रखते हुए पानी उबल कर पीने की सलाह दी हैं

साफ और स्वच्छ पानी हर नागरिक का अधिकार है, लेकिन भोपाल और इंदौर जैसे शहरों से आती ये खबरें बेहद चिंताजनक है पानी में ऐसे घातक बैक्टीरिया और संक्रमण का मिलना आम जनता के स्वास्थ्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है। सही तरीके से जाँच की आवश्यकता है की आखिर क्यों ऐसा हो रहा और सरकार इस पर ठोस कदम उठाये

Next Story