Begin typing your search above and press return to search.

Bhopal Teacher News: भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज स्कूल के सात शिक्षकों को किया निलंबित, इस मामले में कार्रवाई

Bhopal Teacher News: जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज स्कूल महात्मा गांधी स्कूल(CM Rise School, Mahatma Gandhi School) के सात शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

Bhopal Teacher News: भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज स्कूल के सात शिक्षकों को किया निलंबित, इस मामले में कार्रवाई
X

Education

By Neha Yadav

Bhopal Teacher News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल(Bhopal) में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज स्कूल महात्मा गांधी स्कूल(CM Rise School, Mahatma Gandhi School) के सात शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

शिक्षकों पर अनुशासनहीनता का आरोप

जानकारी के मुताबिक, इन शिक्षकों पर अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है. इनका ट्रांसफर दूसरे जगह कर दिया गया था. लेकिन शिक्षक अपनी ड्यूटी पर जा नहीं रहे थे. उसके बाद ये शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थापना की शिकायत लेकर गए. इतना ही नहीं जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो ये सभी अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए.

सात शिक्षक निलंबित

जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने (DEO Anjani Kumar Tripathi) ने कार्रवाई करते हुए सात शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय शासकीय स्कूल नजीराबाद बैरसिया नियत किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story