Bhopal School Rape Case: 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, स्कूल प्रबंधन ने छुपाया, SDM की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Bhopal School Rape Case: स्कूल के टीचर ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है.
Bhopal School Rape Case: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म हुआ था. स्कूल के टीचर ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है.
क्या है मामला
दरअसल, कमला नगर थाने स्थित एक निजी स्कूल में 16 सितंबर को 35 वर्षीय शिक्षक कासिम रेहान ने तीन साल की बच्ची से के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसका केस 19 सितंबर को सामने आया था. आरोपी शिक्षक कासिम रेहान ने स्कूल में बच्ची जब वाशरूम जा रही थी तब अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद बच्ची को इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी. लेकिन जब बच्ची घर पहुंची तो बच्ची की माँ को उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान दिखे थे. तब पीड़ित बच्ची की माँ ने इसकी शिकायत थाने में की थी. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था. साथ ही एसडीएम अर्चना शर्मा को जांच सौपी गयी थी.
एसडीएम ने क्या कहा..
एसडीएम अर्चना शर्मा ने भोपाल दुष्कर्म केस की रिपोर्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक़, स्कूल की लापरवाही चलते ये घटना हुई है. स्कूल की भी लापरवाही सामने आई है. स्कूल प्रबंधन ने वारदात को छुपाने की कोशिश की है. वहीँ, बच्चों के हित को देखते हुए इस साल स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जायेगी. क्युकी इस साल बच्चों की पढाई बर्बाद हो जाएगी.
इसके साथ ही रिपोर्ट में स्कूल संकुल अधिकारी को सौपने की बात कही गयी है. एसडीएम अर्चना शर्मा ने स्कूल में हो रहे अपराध को रोकने के लिए स्कूलों के औचक निरीक्षण की सिफारिश की है. जिसके लिए के कमिटी बनाई जाये. बता दें, SIT भी जल्द ही शासन को रिपोर्ट सौपेगी.