Begin typing your search above and press return to search.

Bhopal News: ऑनलाइन गेम में लाखों हारने के बाद बैंक लूटने पहुंचा मेडिकल स्टूडेंट, स्टाफ की आंखों में डाला मिर्ची स्प्रे, फिर...

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक छात्र ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद बैंक लूटने पहुंच गया. उसने बैंक स्टाफ पर मिर्ची का स्प्रे डाल दिया.

Bhopal News: ऑनलाइन गेम में लाखों हारने के बाद बैंक लूटने पहुंचा मेडिकल स्टूडेंट, स्टाफ की आंखों में डाला मिर्ची स्प्रे, फिर...
X
By Neha Yadav

Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक छात्र ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद बैंक लूटने पहुंच गया. उसने बैंक स्टाफ पर मिर्ची का स्प्रे डाल दिया. हालाँकि पकडे जाने के डर में युवक भाग निकला.

मेडिकल स्टूडेंट ने की बैंक लूटने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक़, मामला पिपलानी थाना क्षेत्र के भारत नगर स्थित धनलक्ष्मी बैंक का है. संजय कुमार नाम का 24 वर्षीय युवक 3 जनवरी शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बैंक पहुंचा था. आरोपी युवक हेलमेट और मास्क पहनकर बैंक में घुसा. उसने बैंक स्टाफ से कहा, उसे खाता खुलवाना है. जब उससे खाता खुलवाने के लिए एड्रेस मांगा गया तो उसने रेंट एग्रीमेंट दिया. बैंक स्टाफ ने जब उसे मास्क हटाने को कहा तो मौके देखकर उसने बैंक कर्मियों की आंखों में मिर्ची स्प्रे छिड़कना शुरू कर दिया.

लापरवाही के कारण पकड़ा गया आरोपी

मिर्ची स्प्रे के बावजूद बैंक कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की जिसके बाद पकडे जाने के डर से युवक भाग निकला. लेकिन भागने के चक्कर में युवक अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड वहीं छोड़ गया. इस घटना की सूचना पिपलानी थाना पुलिस को दी गयी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गयी . पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आधार कार्ड की सहायता से उसकी पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ऑनलाइन गेमिंग की थी लत

आरोपी युवक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है. जो अयोध्या बायपास स्थित संतोषी बिहार कॉलोनी में रहता था. संजय कुमार भोपाल के एक कॉलेज में बीएएमएस तृतीय वर्ष का छात्र है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत है. ऑनलाइन गेमिंग में लाखों पैसे हर चूका है. मेडिकल की पढ़ाई के लिए घर से जो पैसे मिले थे उसे भी हार चुका था. ऑनलाइन गेमिंग के लिए उसने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे. उसपर करीब 2 लाख से भी ज्यादा का कर्ज था. जिसे चुकाने के लिए उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. उसके पास से बाइक और मिर्च स्प्रे जब्त किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि बाइक भी चोरी की है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story