Begin typing your search above and press return to search.

Bhopal E Rickshaw Banned: आज से भोपाल में ई-रिक्शा पर बैन, शहर के इन प्रमुख सड़कों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित

E Rickshaw Par Laga Ban: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है कि स्कूलों के बाद अब व्यस्ततम और वीवीआईपी जैसे शहर के 12 सड़कों पर ई रिक्शा चलाने और पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि 27 जून को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में ई रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था।

आज से भोपाल में ई-रिक्शा पर बैन, शहर के इन प्रमुख सड़कों पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित
X
By Chitrsen Sahu

E Rickshaw Par Laga Ban: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है कि स्कूलों के बाद अब व्यस्ततम और वीवीआईपी जैसे शहर के 12 सड़कों पर ई रिक्शा चलाने और पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि 27 जून को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में ई रिक्शा चलाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था।

इसलिए लिया गया फैसला

भोपाल ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जिन 12 सड़कों पर ई रिक्शा चलाने और पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहां पर नगर सेवा वाहन पहले से ही संचालित है और ई रिक्शा के कारण ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं। जिसके कारण यह फैसला लिया गया है।

सात दिन के बाद कटेगा चालान

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जिन 12 सड़कों पर ई रिक्शा चलाने और पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, उन मार्गों पर अगले सात दिन पहले तो ई रिक्शा चलाने और पार्क करने वालों को समझाइश दी जाएगी। इसके बाद चालानी कार्रवाई शुरु की जाएगी। राजभवन से पॉलिटेक्निक चौराहा

इन रास्तों पर ई रिक्शा प्रतिबंध

  • 10 नंबर से नेशनल अस्पताल तक
  • 10 नंबर से साढ़े 10 नंबर तक
  • वन्दे मातरम से 10 नंबर स्टॉप तक
  • लिंक रोड-1 बोर्ड ऑफिस चौराहा से अपेक्स बैंक तक
  • हमीदिया रोड-अल्पना से भोपाल टॉकीज
  • काटजू अस्पताल तिराहा से रंगमहल तिराहा तक
  • सेंटर प्वाइंट से रोशनपुरा तक
  • पॉलिटेक्निक चौराहा से स्टेट हैंगर
  • बोट क्लब
  • अपेक्स बैंक से रोशनपुरा
  • जीजी फ्लाईओवर

ई-रिक्शा से स्कूल आने-जाने पर लगी रोक

बता दें कि इससे पहले सोमवार 21 जुलाई 2025 से शहर के स्कूली बच्चों का ई रिक्शा ले स्कूल आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया ।

सहमति मिलने के बाद आदेश

कुछ दिन पहले भोपाल सांसद आलोक शर्मा की अध्यक्षता में ट्रैफिक सुधार परप विशेष बैठक बुलाई गई थी बैठक में स्कूल ट्रांसपोर्ट को लेकर कई चिंताएं सामने आई। कलेक्टर ने सुझाव दिया कि छोटे बच्चों को असंतुलित वाहनों में भेजना अस्वीकार्य है। एक्सपर्टस और ट्रैफिक पुलिस की राय से सहमति मिलने के बाद आदेश अमल में लाया गया।

Next Story