Bhopal IPS Officer Mobile Loot: IG से लूट... पत्नी के साथ नाइट वॉक पर निकले थे आईपीएस साहब, तभी मोबाइल लूट ले गए बदमाश
Bhopal IPS Officer Mobile Loot: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. मंगलवार देर रात अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने किसी आम आदमी को नहीं बल्कि आईजी को ही निशाना (Bhopal IPS Officer Mobile Loot) बना लिया. नाइट वॉक कर रहे आईपीएस से मोबाइल छीन लूट लिया.

Bhopal IPS Officer Mobile Loot: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. मंगलवार देर रात अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने किसी आम आदमी को नहीं बल्कि आईजी को ही निशाना (Bhopal IPS Officer Mobile Loot) बना लिया. नाइट वॉक कर रहे आईपीएस से मोबाइल छीन लूट लिया.
आईजी इंटेलिजेंस से लूट
जानकारी के मुताबिक़, घटना भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली इलाके की है. इस इलाके में अधिकारियों और मंत्रियों के घर हैं. आईपीएस अधिकारी डॉ आशीष (IPS officer Dr. Ashish) के साथ लूट की वारदात हुई है. आईपीएस अधिकारी डॉ आशीष वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में आईजी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात है.
नाइट वॉक पर निकले थे, तभी आये बदमाश
आईजी इंटेलिजेंस आईपीएस डॉ आशीष मंगलवार देर रात करीब 11.30 मिनट बजे खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ नाइट वॉक कर रहे थे. इसी बीच पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आये. बदमाशों ने आईजी को और दो मोबाइल छीनकर भाग गए. उन्होंने इतनी तेजी से मोबाइल छिना कि आईपीएस को कुछ समझ भी नहीं पाए.
एक मोबाइल मिला
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. क्राइम ब्रांच समेत कई थानों को पुलिस घटना की जांच में जुट गयी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
बदमाशों की तलाश जारी
बताया जा रहा है घटना स्थल से थोड़ी दूर पर आईपीएस डॉ आशीष के एक मोबाइल मिल गया है. जबकि उनका दूसरा मोबाइल अभी नहीं मिला है. उनका दूसरा मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. जिसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है. इस सम्बन्ध में हबीबगंज सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी ने बताया कि "आरोपियों की तलाश की जा रही है. साइबर की टीम, क्राइम ब्रांच और अन्य पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई है."
साइबर सहित सभी स्तरों पर जांच
इस सम्बन्ध में एसीपी उमेश तिवारी ने कहा, "जब अधिकारी टहल रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया. साइबर जांच सहित सभी स्तरों पर जांच जारी है. जो भी चूक पाई जाएगी, उसकी पूरी जांच की जाएगी."
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
आईजी के साथ हुई लूट की वारदात से कानून व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हाई-सिक्योरिटी इलाका होने के बावजूद आईजी से फोन लेकर अपराधी फरार हो गए. ऐसे में आम आदमी कैसे सेफ होगा.
