Begin typing your search above and press return to search.

Bhopal Double Murder: आपसी विवाद में ASI बना कातिल, चाकू गोदकर पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह

Bhopal Double Murder: भोपाल में एक ASI (सहायक पुलिस उपनिरीक्षक) ने अपनी पत्नी और साली की बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों को चाकुओं से गोदकर उनकी जान ले ली. हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई मौके से फरार हो गया है.

Bhopal Double Murder: आपसी विवाद में ASI बना कातिल, चाकू गोदकर पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह
X
By Neha Yadav

Bhopal Double Murder: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक ASI (सहायक पुलिस उपनिरीक्षक) ने अपनी पत्नी और साली की बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों को चाकुओं से गोदकर उनकी जान ले ली. हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई मौके से फरार हो गया है.

जानकारी के मुताबिक़, मामला शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र के इलाके का है. आरोपी एएसआई योगेश मरावी मंडला जिले में पदस्थ है. एएसआई योगेश मरावी का अपनी पत्नी विनीता मरावी से विवाद चल रहा था. लगतार हो रहे झगडे से परेशान होकर विनीता पांच साल पहले पति को छोड़कर अपने मायके में भोपाल आ गई थी. भोपाल में विनीता अपनी बहन के साथ ऐशबाग में रहती थी.

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे एएसआई बातचीत के लिए भोपाल अपनी पत्नी के पास पहुंचा था. जहाँ फिर से उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ. इस दौरान उसकी साली भी वहां पर आ गई. एएसआई का उसकी पत्नी और साली से झगड़ा होने लगा. जिसके बाद गुस्से में एएसआई ने पत्नी विनीता पर चाकू से हमला कर दिया. बीच में बचाव करने आयी साली को चाकू घोप दिया. दोनों पर उसने चाकू से कई वार किये. उसके बाद फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते हो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी योगेश मरावी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया है. आसपास के सीसी टीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. फ़िलहाल पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story