Bhopal Deputy Collector Rape Case: डिप्टी कलेक्टर पर FIR दर्ज, शादी के नाम पर महिला कर्मचारी से किया दुष्कर्म, जल्द होगी गिरफ्तारी
Bhopal Deputy Collector Rape Case: भोपाल में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. राजगढ़ जिले में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
Bhopal Deputy Collector Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते (Deputy Collector Rajesh Sorte) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. राजगढ़ जिले में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
डिप्टी कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज
जानकारी के मुताबिक़, महिला कर्मचारी ने डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. शिकायत पर महिला कर्मचारी से करीब 13 घंटे तक पूछताछ की गयी. जांच में राजेश सोरते आरोपी पाए गए हैं. पूछताछ के बाद डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते के खिलाफ पचोर थाना पुलिस ने दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कर ली है.
आगे की जांच के बाद जल्द ही डिप्टी कलेक्टर की गिरफ्तारी भी हो सकती है. वहीँ बताया जा रहा है शिकायत के बाद से राजेश सोरते गायब हो गए हैं. राजेश सोरते न भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यालय आ रहे हैं और न ही किसी से मोबाइल पर बात कर रहे हैं.
क्या है मामला
दरअसल, मामला राजगढ़ का है. राजगढ़ जिले की रहने वाली एक महिला ने भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते(Deputy Collector Rajesh Sorate) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला भी विभागीय कर्मचारी है. पीड़ित महिला का कहना है कि साल 2022 में उस महिला और डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते के बीच प्रेम सम्बन्ध चल रहा था.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते उस दौरान पचोर में तहसीलदार के पद पर तैनात थे. राजेश सोरते ने महिला कर्मचारी को प्रेम जाल में फंसाया. महिला कर्मचारी नमे आरोप लगाए हैं कि राजेश सोरते शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये. उसे मध्य प्रदेश के कई जिलों और दिल्ली में सरकारी हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस घुमाया. जिलों के सरकारी गेस्ट हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस में उसके साथ रुकते थे. डिप्टी कलेक्टर अलग-अलग जगहों पर संबंध बनाते रहे. भोपाल स्थित बंगले और सर्किट हाउस पर भी बुलाया. वप खाना बनाने, कपड़े धुलवाने, साफ-सफाई के लिए भी अपने शासकीय क्वार्टर में बुलाया करते थे. 19 अक्टूबर को खाना बना रही थी तब शादी की बात कहकर सिंदूर भी लगा दिया था. करवाचौथ का व्रत भी करवाया. जब शादी की बात की तो ससपेंड करने की धमकी देने लगे.
इस मामले में राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा से शिकायत की. साथ ही महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से भी शिकायत की है. पुलिस अधीक्षक ने सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौपी